25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्थान पर मिला भारत का सबसे जहरीला सांप, काटने के कुछ ही घंटों के अंदर हो जाती है मौत

भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में भारत का सबसे जहरीला सांप मिला है। स्नेक कैचर राजा साव ने घरवालों को बताया कि यह कोई मामूली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर प्रजाति का सांप जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।

2 min read
Google source verification
snake.jpg

भिलाई। शहर में जंगल झांडियों की कोई कमी नहीं है ऐसे में बारिश के मौसम में सांप का दिखना कोई बड़ी बात भी नहीं है। लेकिन क्या हो अगर वही सांप आपको घर पर दिखे वो भी तब जब वह पूरे भारत का सबसे जहरीला सांप हो ? हो गए न रोंगटे खड़े!! दरअसल कुछ ऐसा ही हुआ भिलाई के उद्योग भवन के पास स्थित एक घर में जब एक सांप को देखकर घरवाले डर गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। इस स्थिति में पुलिस ने स्नेक कैचर राजा साव को भेजा उसके बाद उन्होंने सांप को रेस्क्यू किया और जो परिवार को की यह कोई मामूली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर(Russell Viper) प्रजाति का सांप जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है।

स्नेक कैचर राजा साव ने बताया कि उनके पास डायल 112 पेट्रोलिंग टीम का फोन आया था। पेट्रोलिंग टीम वालों ने बताया कि ढांचा भवन में बेहद जहरीला सांप निकाला है। राजा मौके पर पहुंचे तो देखा कि वो सांप रसेल वाइपर है। सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था। वह कुंडली मारके बैठा था। सांप लोगों को देखकर अटैकिंग मोड में था। यह देख राजा ने सभी लोगों को वहां से दूर किया और बड़ी सावधानी के साथ उसका रेस्क्यू करके उसे डब्बे में डाला। राजा का कहना है कि इसके बाद वो सांप टाउनशिप क्षेत्र में जंगल की तरफ ले जाएगा और वहां रिलीज करेगा। राजा ने लोगों से अपील की है घर सांप, बिछखोपड़ा, या अन्य जहरीले जंतु को देखकर उसे मारे नहीं। उसने कहा कि लोग उसे उसके मोबाइल नंबर 9200307006 में फोन करके जानकारी दें। वो उनके घर आकर उसको रेस्क्यू करेंगे और दूर जंगल में छोड़ेंगे।

भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में सबसे विषैला है यह सांप
स्केन कैचर राजा ने बताया कि सांप सामान्य तौर पर अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं। वहीं रसेल वाइपर प्रजाति के सांप अपने शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं। उसके बाद फिर बच्चों को जन्म देते हैं। इस प्रजाति के बच्चे जन्म लेते ही बेहद जहरीले होते हैं। रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के काटने से खून में थक्के पड़ने लगते हैं। इससे उसका बहाव रुक जाता है और व्यक्ति की कुछ ही घंटों के अंदर मौत हो जाती है। इस सांप की लम्बाई करीब 4 फुट होती है। यह भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में सबसे छोटा लेकिन सबसे विषैला है।