
indian railway news in hindi,indian railway news in hindi,indian railway news in hindi
रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर के कारण कई ट्रेनों का परिचालन काफी प्रभावित हुआ है, जिसे पटरी पर लाने की कोशिश रेलवे ने शुरू कर दिया है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा करीब है। इस वजह से कई ट्रेनें ओडिशा की तरफ जाने और आने की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है। ये सभी ट्रेनें रायपुर जंक्शन से होकर चलेंगी।
रेलवे के अनुसार 1 जुलाई से आगामी आदेश तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इन गाड़ियों को जून माह के अंत तक एवं जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक चलाना पहले तय था, जिसे आगे बढ़ाया गया है।
विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन : गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से ट्रेन संख्या 02888 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
विशाखापट्टनम-एलटीटी : 2857 विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से 02858 एलटीटी-विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
पुरी-एलटीटी : 02866 पुरी-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 02865 एलटीटी-पुरी स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
भुवनेश्वर-एलटीटी : 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन 1 जुलाई से 02879 एलटीटी-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 3 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
पुरी-सूरत : 02827 पुरी-सूरत स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से 02828 सूरत-पुरी स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी।
साउथ बिहार ट्रेन का परिचालन 2 सितम्बर तक बढ़ाया
राजेन्द्रनगर-दुर्ग के मध्य 2 जुलाई तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 2 सितम्बर तक विस्तार किया है। अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन को 31 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन 2 सितम्बर तक चलेगी।
Published on:
24 Jun 2021 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
