19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

September Train Cancel list : रेलवे प्रशासन रक्षाबंधन पर्व पर रद्द की गई ट्रेनों में से कुछेक को चलाकर हजारों यात्रियों को 30 और 31 अगस्त को कुछ राहत देकर थोक में ट्रेनें कैंसिल करने की भी सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट

रायपुर. रेलवे प्रशासन रक्षाबंधन पर्व पर रद्द की गई ट्रेनों में से कुछेक को चलाकर हजारों यात्रियों को 30 और 31 अगस्त को कुछ राहत देकर थोक में ट्रेनें कैंसिल करने की भी सूची जारी कर दी है।

इस बार शहडोल सेक्शन में तीसरी लाइन का ब्लॉक 2 से 8 सितंबर तक लगने जा रहा है। इस दौरान 22 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जिनमें 6 व 7 सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस लगातार एक सप्ताह तक रद्द रहेगी।

यह भी पढें : Indra Priyadarshini Scam : अनुपस्थित आरोपियों पर HC सख्त, बेल याचिका होगी खारिज, 12 साल से गायब हैं 15 आरोपी

जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बालाघाट, जबलपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। रेल अफसरों के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकरण करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करना है।

यह भी पढें : Eye Flu : फिर से तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मामले ,80 फीसदी छात्रों को संक्रमण, पहले ज्यादा सावधानी जरूरी

इसलिए बिलासपुर, शहडोल, कटनी, भोपाल चिरिमिरी, रीवा, चंदिया रोड की ट्रेनों के साथ ही शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द हो रही है।

यह भी पढें : CG रच रहा नए कीर्तिमान, मोर रायपुर app को मिला ई-गवर्नेंस सम्मान,नालंदा लाइब्रेरी को बेस्ट इनोवेशन का खिताब

हैदराबाद-रक्सौल 3 अक्टूबर तक चलेगी

रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 3 अक्टूबर तक चलेगी। अभी तक 29 तक चलाने का था। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से और प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलती है। जिसमें 5 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 03 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां

1 से 7 सितम्बर तक बरौनी से आने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर गोंदिया पहुंचेगी। 2 से 08 सितम्बर तक गोंदिया से रवाना होकर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

यह भी पढें : डेंगू के मामले बढ़ने से मचा हड़कंप, इधर फॉगिंग मशीनें भी हुईं ख़राब, अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगाई रिपोर्ट

शहडोल-नागपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त से: पहली बार नागपुर एवं शहडोल के मध्य 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है । जिसका शुभारंभ 29 अगस्त को 1.30 बजे होगा। यह ट्रेन शहडोल से कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सौसर से नागपुर पहुंचेगी और इसी रास्ते शहडोल आएगी।