
Train Alert : रक्षा बंधन पर ट्रेनें फिर से चलने पर मना रहे थे ख़ुशी ! तो जरा ठहरिए, इस डेट पर फिर से कैंसिल हुईं 22 ट्रेनें, देखें लिस्ट
रायपुर. रेलवे प्रशासन रक्षाबंधन पर्व पर रद्द की गई ट्रेनों में से कुछेक को चलाकर हजारों यात्रियों को 30 और 31 अगस्त को कुछ राहत देकर थोक में ट्रेनें कैंसिल करने की भी सूची जारी कर दी है।
इस बार शहडोल सेक्शन में तीसरी लाइन का ब्लॉक 2 से 8 सितंबर तक लगने जा रहा है। इस दौरान 22 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। जिनमें 6 व 7 सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर और बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस लगातार एक सप्ताह तक रद्द रहेगी।
जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को बालाघाट, जबलपुर के रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। रेल अफसरों के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल-रूपोंद सेक्शन में बधवाबारा रेलवे स्टेशन में तीसरी रेललाइन का विद्युतीकरण करने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग करना है।
इसलिए बिलासपुर, शहडोल, कटनी, भोपाल चिरिमिरी, रीवा, चंदिया रोड की ट्रेनों के साथ ही शालीमार-भुज बिलासपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द हो रही है।
हैदराबाद-रक्सौल 3 अक्टूबर तक चलेगी
रायपुर, बिलासपुर होकर चलने वाली 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 3 अक्टूबर तक चलेगी। अभी तक 29 तक चलाने का था। यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को हैदराबाद से और प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से चलती है। जिसमें 5 एसी थ्री, 02 एसी टू टायर, 12 स्लीपर, 03 सामान्य एवं 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
1 से 7 सितम्बर तक बरौनी से आने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया ट्रेन परिवर्तित मार्ग कटनी -जबलपुर -नैनपुर होकर गोंदिया पहुंचेगी। 2 से 08 सितम्बर तक गोंदिया से रवाना होकर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
शहडोल-नागपुर के लिए साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त से: पहली बार नागपुर एवं शहडोल के मध्य 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है । जिसका शुभारंभ 29 अगस्त को 1.30 बजे होगा। यह ट्रेन शहडोल से कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सौसर से नागपुर पहुंचेगी और इसी रास्ते शहडोल आएगी।
Published on:
27 Aug 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
