31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग से जाने वाली कई ट्रेनें होंगी रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railway: ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण होगा। यह कार्य 5 फरवरी से 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Railway: नवा रायपुर में 20 दिन बाद दौड़गी ट्रेन, अभनपुर-राजिम तक ट्रायल शुरू...

Indian Railway: रेलवे सेक्शनों को सुधारने का काम रायपुर सेक्शन में डब्ल्यूआरएस से लेकर उरकुरा तक चल रहा है। रेलवे की गैंग पटरी पर उतरी हुई है। ऐसे रायपुर, दुर्ग से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन बिलासपुर होकर न चलकर दुर्ग, गोंदिया, बालाघाट के रास्ते चलाई जा रही है। एक कुंभ स्पेशल ट्रेन रायपुर स्टेशन से सुबह सवा 7 बजे गोंदिया के रास्ते ही प्रयागराज के लिए रवाना हुई है।

Indian Railway: किसी दूसरी ट्रेन की सुविधा नहीं

इसी तरह सिकंदराबाद रेल मंडल के खम्मम स्टेशन में काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन के मध्य में तीसरी रेलवे लाइन का ब्लॉक लेना घोषित किया गया है। कोरबा-तिरुवनंतपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। सप्ताह में केवल दो चलने वाली रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग यात्रियों के लिए यह एक मात्र ट्रेन है, इसके कैंसिल होने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी। क्योंकि किसी दूसरी ट्रेन की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें: Indian Railway Board: प्रदेश को रेलवे बोर्ड का बड़ा तोहफा, दो नई रेल लाइन के फाइनल सर्वे को मिली मंजूरी

संबलपुर स्टेशन यार्ड में अप्रैल तक चलेगा काम

अधोसंरचना विकास के लिए ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकीकरण होगा। यह कार्य 5 फरवरी से 30 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। इस वजह से कई ट्रेनें संबलपुर स्टेशन न जाकर संबलपुर सिटी स्टेशन से मार्ग परिवर्तन के साथ आना-जाना करेंगी।

10 से 20 फरवरी तक नहीं चलेगी कोच्चुवेली

Indian Railway: रेल अफसरों के अनुसार, सिकंदराबाद रेलवे में 10 से 20 फरवरी तक ब्लॉक लेकर तीसरी लाइन का काम चलेगा। इसलिए 10, 13 और 17 फरवरी को तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) से ट्रेन नंबर 22648 की ट्रेन कोरबा के लिए नहीं चलेगी। न ही 12, 15 और 19 फरवरी को कोरबा से तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोच्चुवेली) के लिए रवाना की जाएगी।