
Indian Railway: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रेलवे की नई समय सारिणी से यह साफ हो गया है कि ट्रेनें किसी सेक्शन में फास्ट चलेंगी तो कहीं-कहीं धीमी गति से। क्योंकि, अलग-अलग स्टेशनों में समय बदला है। जैसे कि अमरकंटक एक्सप्रेस अनूपपुर स्टेशन में 5 मिनट फास्ट पहुंचेगी।
इसी जनशताब्दी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन में 10 मिनट फास्ट और गोंडवाना एक्सप्रेस 5 मिनट फास्ट पहुंचेगी। इसी दुर्ग से साउथ बिहार ट्रेन सुबह 7.50 बजे रायपुर स्टेशन आती थी, वह ट्रेन अब 5 मिनट पहले आएगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस 1 मार्च 2025 से सुपरफास्ट बन कर चलेगी। मुख्य हावड़ा-मुंबई, अहमदाबाद जैसी ट्रेनों का भी समय अलग-अलग स्टेशनों में बदला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप दिशा एवं डाउन दिशा की ट्रेनों में 131 स्टेशनों में गाड़ियों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया। बेतवा और नौतनवा एक्सप्रेस का समय अनूपपुर स्टेशन में आने का बदला है। ये ट्रेन 10 मिनट फास्ट पहुंचेगी।
रेलवे में पिछले तीन सालों से सेक्शनों को सुधारने का काम चल रहा है, परंतु अभी ये काम पूरा नहीं हुआ है। इसलिए अलग-अलग सेक्शनों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ रही है तो कहीं-कहीं धीमी गति से चलाई जाती है। ऐसे में डिपार्चर होने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने के समय कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए स्टेशनवार नई समय सारिणी रेलवे ने जारी की है। जब एक जैसे सभी सेक्शन स्पीड़ से ट्रेनें चलाने लायक तैयार होंगे तब यात्रियों को ज्यादा सुविधा होगी।
Updated on:
31 Dec 2024 10:26 am
Published on:
31 Dec 2024 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
