24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे का यात्रियों की जेब खाली कराने का प्लान, अब तीन गुना वसूलेगा प्लेटफार्म टिकट

- प्लेटफार्म टिकट भी तीन गुना वसूलेगा, रायपुर मंडल में भी तैयारी- रेलवे बोर्ड ने किराया तय करने का अधिकार रेल डिवीजन को दिया

2 min read
Google source verification
indian_railway_platform_ticket.jpg

indian_railway_platform_ticket.jpg

रायपुर. कोरोना के संकट दौर में रेलवे लगातार यात्रियों की जेब खाली कराने के प्लान पर आगे बढ़ रहा है। कोरोना के इस आर्थिक संकट के दौर में स्पेशल लोकल ट्रेन में एक यात्री से सीधे तीन गुना यानि 30 रुपए किराया लिया जा रहा है, वह भी महज दुर्ग और भाटापारा तक की दूरी के लिए। अब प्लेटफार्म टिकट के माध्यम से वसूलने का खाका लगभग तैयार कर लिया गया है। इन स्थितियों में यदि कोई व्यक्ति अपने किसी परिजन को ट्रेन से उताकर बाहर लाना चाहेगा, तो उसे पहले के अपेक्षा तीन गुना प्लेटफार्म टिकट का अधिक देना होगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना का खतरा बढ़ते ही वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार, हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी बढ़ाया टारगेट

कोरोना महामारी से पहले रेलवे प्रशासन ने प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए तय किया हुआ था। परंतु बहुत कम लोग टिकट लेते थे। बल्कि स्टेशन में चेकिंग की लचर व्यवस्था का फायदा उठाकर बिना प्लेटफार्म टिकट ही अंदर-बाहर होते रहते थे। लेकिन इस समय कोरोना के कारण रेलवे स्टेशन के गेट पर टिकट जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाता है। प्लेटफार्म टिकट तो कोरोना के पहले लॉकडाउन के साथ ही बंद पड़ा हुआ था, जिसे 11 महीने बाद चालू करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन 15 अप्रैल से, जानिए डिटेल

बिलासपुर डिवीजन ने तय किया 30 रुपए
रेलवे बोर्ड ने प्लेटफार्म टिकट का चार्ज तय करने का अधिकार सभी रेल मंडलों को दिया है कि स्थानीय स्तर के अधिकारी यात्रियों के परिजनों के लिए प्लेटफार्म में प्रवेश करने की व्यवस्था बहाल करें और टिकट का चार्ज भी खुद निर्धारित करें। 13 मार्च को बिलासपुर रेल मंडल ने प्लेटफार्म टिकट 30 रुपए लेने का आदेश जारी किया। अब बिलासपुर जोन के रायपुर और नागपुर मंडल में भी इसे जल्द जारी करने की तैयारी है। सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद पंवार के अनुसार अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। परंतु जल्द आदेश जारी होने की संभावना है।