
ट्रेन रद्द
रायपुर. यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज निर्माण के लिए 10 से 13 नवंबर और 16 नवंबर ब्लॉक को मंजूरी दी गई है। इस दौरान 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदलेगा। इन 4 दिनों तक 12 एक्सप्रेस, पैसेंजर और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, लगभग 4 ट्रेनों को गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा। जबकि 5 ट्रेनें देरी से रवाना होंगी।
रद्द होने वाली गाड़ियां :
- 10 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 एवं 17 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 एवं 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 एवं 12 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 10 एवं 13 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 10, 13 एवं 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 10, 13 एवं 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
- 17 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर 2019 को गाडी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां -
- 10 एवं 13 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। इस तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगडा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। इस तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगडा के बीच रद्द रहेगी।
- 16 नवंबर 2019 को गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।
- 15 नवंबर 2019 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक 17 नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। दिनांक 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां -
- 15 नवंबर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 15 नवम्बर 2019 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 15 नवम्बर 2019 को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 15 नवम्बर 2019 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
- 16 नवम्बर 2019 को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
Published on:
04 Nov 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
