24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways News: रेलवे ने 30 दिसंबर तक रद्द की ये ट्रेनें, चेक कर लें गाड़ी नंबर लिस्ट ताकि न हो कोई परेशानी

Indian Railways News: ऐन क्रिसमस पर्व और नए साल के शुरुआत से पहले रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे मुख्य रेल लाइन हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 32 एक्सप्रेस के अलावा 4 पैसेंजर ट्रेनों के पहिए दो से तीन दिनों के लिए थम जाएंगे।

3 min read
Google source verification
indian_railway_news.jpg

Indian Railways News: रेलवे ने 30 दिसंबर तक रद्द कीं ये ट्रेनें, चेक कर लें गाड़ी नंबर लिस्ट ताकि न हो कोई परेशानी

रायपुर. Indian Railways News: ऐन क्रिसमस पर्व और नए साल के शुरुआत से पहले रेलवे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे मुख्य रेल लाइन हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 32 एक्सप्रेस के अलावा 4 पैसेंजर ट्रेनों के पहिए दो से तीन दिनों के लिए थम जाएंगे। इतनी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल करने की तारीखों का ऐलान होने से हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित होगी। 24 से 30 दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा। यानि 24 से 30 दिसंबर तक अलग-अलग तारीख में तीन दर्जन ट्रेनें नहीं चलेंगी। इनमें पुरीधाम, शिरडी और कामाख्या देवी का दर्शन कराने वाली पांच ट्रेनें शामिल हैं, जो रद्द होने जा रही हैं।

रेल अफसरों के अनुसार पटरी इंफ्रांस्ट्रक्चर का काम पूरा कराना बहुत जरूरी है। इसलिए बिलासपुर मंडल के अंतर्गत ब्रजराजनगर स्टेशनों के बीच चौथी लाइन से जोड़ने का काम 24 से 30 दिसंबर तक कराना तय किया गया है। ये काम हो जाने पर ट्रेनों के परिचालन की रफ्तार बढ़ेगी और गाड़ियां समय पर गंतव्य तक पहुंचेंगी। एक्सप्रेस ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीखें इन सभी एक्सप्रेस गाड़ियों की अलग-अलग हैं। इनमें हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन की सबसे अधिक ट्रेनें शामिल हैं, जो लंबी दूरी तय करते हैं।

सिर्फ एक ट्रेन से हजारों यात्रियों को सुविधा देने का दावा
24 से 30 दिसंबर तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा से रायगढ़ के बीच पैसेंजर बनाकर चलाने का ऐलान किया है। इसी तरीके से हजारों यात्रियों को राहत देने का दावा रेल अफसरों का है।

इन तारीखों में ये एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चलेंगी
-24 दिसंबर को हावड़ा से ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को मुंबई से ट्रेन नंबर 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-27 दिसंबर नांदेड़ से 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-29 दिसंबर को संतरागाछी से 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-28 दिसंबर को इंदौर से 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-30 दिसंबर को पुरी से 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 23 व 30 दिसंबर को बलसाड से 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को पुरी से 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 24 दिसंबर को बिलासपुर से 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को पुणे से 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 24 से 25 दिसंबर तक हटिया से 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 व 27 दिसंबर कुर्ला से 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 25 दिसंबर को उदयपुर से 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को शालीमार से 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को बीकानेर से 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 29 दिसंबर को पुरी से 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
-28 दिसंबर को पुरी से 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 30 दिसंबर को कुर्ला से 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 23, 27 एवं 30 दिसंबर को भुवनेश्वर से 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 25, 29 दिसंबर एवं 01 जनवरी को कुर्ला से 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 25 दिसंबर को कामख्या से 22512 कामख्या-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-28 दिसंबर को कुर्ला से 22511कुर्ला-कामख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-24, 25 एवं 28 दिसंबर को विशाखापत्तनम से 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 25, 26 एवं 29 दिसंबर को अमृतसर से 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को हावड़ा से 12810 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-28 दिसंबर को मुंबई से 12809 मुंबई.हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-22, 23 व 29 दिसंबर को कुर्ला से 12151 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 24, 25 व 31 दिसंबर को शालीमार से 12152 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 24 दिसंबर को पोरबंदर से 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 26 दिसंबर को संतरागाछी से 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 23 व 30 दिसंबर को हावड़ा से 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

-25 दिसंबर व 01 जनवरी को साईंनगर शिरडी से 22893 साइनागर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

ये चार पैंसेंजर भी रद्द रहेंगी
- 23 व 30 दिसंबर को गोंदिया से गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
- 24 व 31 दिसंबर को झारसुगुड़ा से 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
-24 व 30 दिसंबर को बिलासपुर से 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
-24 व 30 दिसंबर को टिटलागढ़ से 08263 टिटलागढ़ बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।