3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की पहल

प्रदेश के 40 लाख 65 हजार 778 किसानों का पंजीयन 83 प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की पहल

छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने की पहल

झारखण्ड पॉलिटिकल क्राइसेस को लेकर सीएम ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
ई-केवाईसी के लिए छत्तीसगढ़ को 29 लाख 5 हजार 193 आधार सत्यापित किसानों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। अबतक 24 लाख 18 हजार 378 किसानों का ई-केवाईसी किया जा चुका है, जो लक्ष्य का लगभग 83 प्रतिशत है। प्रदेश के 4 लाख 86 हजार 815 किसानों का ई-केवाईसी शेष है, जिसके लिए विभाग का मैदानी अमला सतत् प्रयासरत है। इसके लिए ग्राम स्तर पर चौपाल लगाई जा रही हैं तथा कॉमन सर्विस सेंटर के साथ मिलकर कैंप भी आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, आवश्यक होने पर किसानों के घर तक पहुंच कर ई-केवाईसी कराया जा रहा हैं। इस प्रकार, शीघ्र ही लंबित किसानों का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिए जाने की संभावना हैं।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में नहीं होते तो उन्हें पहचानता कौन?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 4 लाख 86 हजार 815 किसानों का ई-केवाईसी लंबित है। अत: ई-केवाईसी का कार्य 31 अगस्त के बाद भी जारी रखने का अनुरोध पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने किया है, ताकि पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न हों।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अब तक छत्तीसगढ़ के 40 लाख 65 हजार 778 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। इसमें 2 लाख 39 हजार 315 वनाधिकार पट्टाधारी किसान भी शामिल हैं। पीएम किसान सम्मान निधि में अब तक 37 लाख 70 हजार 6 किसान लाभान्वित हुए हैं। बता दें कि दिसम्बर 2018 में प्रारंभ की गई इस योजनांतर्गत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए (दो-दो हजार की तीन किस्तों में) दिए जाते हैं। इसमें सभी वर्ग एवं श्रेणी के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
1) यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ : 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने पर सरकारी कर्मचारी बोले- आर्थिक चिंता हुई दूर