20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व जेडी पर 800 शिक्षकों से रिश्वत लेकर पोस्टिग करने की जांच शुरू, कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को जारी किया ये निर्देश

Raipur News: स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर के.कुमार पर करीब 800 शिक्षकों को पोस्टिंग देने के दौरान पैसा लेने और गड़बड़ी करने का आरोप लगा है।

2 min read
Google source verification
allegation of money laundering

पैसा लेने और गड़बड़ी करने का आरोप

Chhattisgarh News: रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर के.कुमार पर करीब 800 शिक्षकों को पोस्टिंग देने के दौरान पैसा लेने और गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर पर आरोप लगने पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच करने और रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने रायपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग को नोडल बनाया है। रायपुर संभाग के कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को पूरे मामले की जांच करने और रिपोर्ट सबमिट करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़े: नैक टीम ने पहले दिन रविवि में गुजारे 12 घंटे, ग्रुप में बंटकर बनाई अपनी रिपोर्ट.....देखीं सुविधाएं

जून में पहुंची थी शिकायत

स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया, कि पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर के.कुमार के खिलाफ जून माह में गोपनीय शिकायत स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची थी। रायपुर, बिलासपुर से इसी तरह की शिकायत आने के बाद स्कूल शिक्षा के प्रमुख सचिव ने (Raipur news) जांच करने का निर्देश जारी किया था। प्रमुख सचिव का निर्देश मिलने के बाद जांच शुरू हुई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी ने जिन लोगों का ट्रांसफर संसोधित हुआ है। उनकी लिस्ट रायपुर संभाग के डीईओ, बीईओ से मांगी है। कुछ दस्तावेजों और फाइलों को जब्त किया गया है।

एक दर्जन से ज्यादा लोगों के लिए गए बयान

जांच अधिकारी ने पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ साक्ष्य जुटाने और रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा लोगों का बयान लिया है। बयान देने (Chhattisgarh hindi news) वालों में संसोधित लिस्ट में शामिल शिक्षकों के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।

शासन के निर्देश पर पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर के.कुमार के खिलाफ जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

- संजय अलंग, संभाग कमिश्नर

यह भी पढ़े: होलसेल कॉरिडोर के लिए एनआरडीए ने बदला लैंडयूज, तेजी से काम पर चैंबर का जोर