
Gold Price: सोना कितना सोणा है इसका अंदाजा निवेश के बाद उससे मिलने वाले रिटर्न से लगाया जा सकता है। सबसे सुरक्षित और आसान निवेश होने के कारण निवेश करने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। वहीं पिछले 6 वर्ष में दोगुना से ज्यादा का रिटर्न भी मिल रहा है। जहां 2018 में प्रति 10 ग्राम की कीमत 31438 रुपए थी। वहीं दिसंबर 2023 में जीएसटी सहित 65350 रुपए है।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि शेयर और प्रापर्टी की तुलना में सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है। बिना किसी परेशानी के तुरंत रिटर्न मिलने के कारण प्रतिवर्ष करीब 1 लाख लोग अपनी जरूरत के अनुसार इसकी खरीदी करते हैं। वैवाहिक कार्यक्रम से लेकर त्योहारी सीजन में इसकी सबसे ज्यादा खरीदी होती है। इस साल अब तक 650 करोड़ रुपए का करीब 100 टन (1 लाख किलो) सोना की बिक्री हुई है। बता दें कि जहां 1926 में प्रति 10 ग्राम सोना की कीमत 18 रुपए थी। वहीं देश आजाद होने के समय 1947 में 89 रुपए पहुंच गई थी। 2015 में इसकी कीमत 70000 रुपए के पार जाने की उम्मीद कारोबारियों ने जताई है।
किश्तों में ज्वेलरी
लगातार बढ़ रहे सोने की कीमतों को देखते हुए आम नागरिकों को कारोबारियों द्वारा किश्तों में ज्वेलरी उपलब्ध कराई जा रही है। वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रतिमाह निर्धारित 11 किश्त देकर 12 वे महीने में ज्वेलरी ले जा सकते हैं। सराफा कारोबारियों का कहना है कि स्कीम के तहत बहुत से कारोबारियों द्वारा यह सुविधा दी गई है। खरीदी के समय की कीमत ही उसका दाम बढ़ने के बाद भी ज्वेलरी की डिलिवरी करते समय उतनी रकम ही ली जाती है। वहीं बिक्री करने पर करंट बाजार मूल्य पर किसी भी दुकान में इसे बेचा जा सकता है। बता दें कि सोना में सबसे कम 3 फीसदी जीएसटी है।
प्रतिवर्ष 10 से 35 फीसदी रिटर्न
कारोबारियों का कहना है कि सोना की कीमत में उतार-चढ़ाव के चलते इसमें निवेश करने पर 10 से 35 फीसदी तक रिटर्न मिलता है। औसतन हर साल सोना के दाम में 9 से 13 हजार तक बढ़ता है। 2022 की अपेक्षा 2023 में इसकी कीमतों में 13 हजार रुपए से ज्यादा का उछाल आया है। बता दें कि जहां दिवाली के दौरान सोने की कीमत 58000 रुपए थी। वहीं इस समय 65000 रुपए से पार हो गई है।
सुरक्षित निवेश के साथ रिटर्न
सोना बिना किसी जोखिम के सुरक्षित निवेश के साथ ही प्रापर्टी और शेयर के मुकाबले ज्यादा रिटर्न देता है। वहीं जरूरत के समय गिरवी और बेचकर तत्काल पैसा लिया जा सकता है।
- सुरेश भंसाली, अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन
Published on:
03 Dec 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
