25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकल ट्रेन के हजारों यात्रियों को मिली बड़ी राहत, इंटीग्रेटेड सुरक्षा का ए-1 प्लेटफार्म का बंद गेट खुला

यात्रियों की मुसीबत हुई ख़त्म, बंद गेट को रेलवे सुरक्षा अफसरों ने खुलवाया।

2 min read
Google source verification

रायपुर . मॉडल स्टेशन के इंटीग्रेटेड सुरक्षा के तहत जिस ए-1 प्लेटफार्म को बंद कर दिए जाने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई थी, उस गेट को अब रेलवे सुरक्षा अफसरों ने खुलवा दिया है। इससे हजारों यात्रियों को मुख्य गेट से होते हुए दौड़ लगाने में बड़ी राहत मिली है। अब यात्री सीधे तेलघानी नाका या रेलवे आरक्षण केंद्र तरफ से आकर पार्सल कार्यालय के करीब वाले गेट से प्लेटफार्म पर पहुंच जाएंगे। क्योंकि इसी प्लेटफार्म से भिलाई, दुर्ग और डोंगरगढ़ तरफ की लोकल ट्रेनों का संचालन होता है। लेकिन गेट बंद कर दिए जाने से करीब 10 से 15 हजार यात्रियों को हर दिन दिक्कत का सामना करना पड़ता था।

यात्रियों की इस समस्या का पत्रिका ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। वह तस्वीर भी सामने आई कि केवल जगह से एक्जिट और इंट्री होने से सबसे अधिक दबाव जनरल टिकट काउंटर के पास रहता है। यात्रियों का उस जगह से निकलना मुश्किल होता है। यह बताना भी लाजिमी है कि रेलवे प्रशासन शहर के अनेक जगहों पर रेल टिकट लेने के लिए सुविधा सेवा टिकट भी संचालित कर रखा है, ताकि स्टेशन में भीड़ लगाने के बजाय अपने-अपने क्षेत्रों के आसपास के सेवा केंद्र में यात्री टिकट ले सकें। लेकिन सुरक्षा का हवाला देकर उस गेट को ही बंद कर दिया, जिस गेट से बड़ी संख्या में हर दिन यात्री लोकल ट्रेन को पकडऩे और उसी गेट से बाहर निकलते थे।

23 सितंबर से लागू है इंटीग्रेटेड सुरक्षा
रेलवे बोर्ड के फरमान पर विगत 23 सितंबर से रायपुर मॉडल स्टेशन में इंटीगे्रटेड सुरक्षा सिस्टम लागू किया गया। इसके तहत कड़ी चौकसी के लिए यात्रियों के आने-जाने के लिए मुख्य यात्री गेट जहां जनरल टिकट काउंटर संचालित होता है, वहीं पर बैग स्केनर मशीन को आगे खिसका चेकिंग शुरू की गई। बाकी रास्ते बंद कर दिए, जिसमें लोकल ट्रेन के ए-1 प्लेटफार्म का रास्ता भी शामिल था।

सुबह छह बजे खोला गया
स्टेशन के चौकसी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यात्रियों की दिक्कतों को देखते हुए ए-1 प्लेटफार्म के गेट को शनिवार सुबह 6 बजे खुलवा दिया गया है। इससे आने-जाने में यात्रियों को सुविधा होगी। उस गेट पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।
दिवाकर मिश्रा, निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट प्रभारी