25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेजस एक्सप्रेस: आईआरसीटीसी यात्रियों को घर में हुई चोरी का देगा मुआवजा, फेयर लिस्ट जारी

तैयारियां पूरी:- 17 जनवरी को होगा उद्घाटन वहीं आम लोगों के लिए इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी  

4 min read
Google source verification
तेजस एक्सप्रेस: आईआरसीटीसी यात्रियों को घर में हुई चोरी का देगी मुआवजा, साथ ही 25 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस फ्री

तेजस एक्सप्रेस: आईआरसीटीसी यात्रियों को घर में हुई चोरी का देगी मुआवजा, साथ ही 25 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस फ्री

25 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस फ्री

रायपुर. ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर आपको एक बड़ी चिंता घर की लगी रहती है कि कहीं घर पर कोई चोरी न हो जाए, लेकिन अब भारतीय रेलवे की अनोखी पहल आपकी इस चिंता को दूर करने जा रही है। आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हों और इधर अगर आपके घर पर चोरी हो गई तो इसकी भरपाई भारतीय रेलवे द्वारा की जाएगी। ये सुविधा अभी तेजस एक्सप्रेस में दी जा रही है।
मुंबई से अहमदाबाद के बीच इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा प्राइवेट ट्रेन के तौर पर तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन मुंबई और अहमदाबाद के बीच संचालित होगी। आईआरसीटीसी ने देश की इस दूसरी प्राइवेट ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसका उद्घाटन 17 जनवरी को किया जाएगा, वहीं आम लोगों के लिए इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी। इस ट्रेन के यात्रियों का अनिवार्य रूप से 25 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा।

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के बीच चलाई जा रही है। इसमें यात्रा करने वालों को सामान्य ट्रेनों से अलग सुविधाएं दी जा रही हैं। तेजस में ट्रेन यात्रा के दौरान यदि यात्री के घर पर चोरी हो जाती है, तो नुकसान की भरपाई की जाएगी।
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग के बाद यात्री को बीमा कंपनी की ओर से ई-मेल प्राप्त होगा। इसमें यात्रा की सभी शर्तें लिखी रहेंगी। आईआरसीटीसी के अनुसार, यदि यात्रा के दौरान एक लाख रुपए तक की चोरी हो जाती है, तो बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाएगा। यात्री को एफआईआर की कॉपी बीमा कंपनी को देनी होगी। बीमा कंपनी द्वारा जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा।

बिजली बचत के नियम तय @ बदल गया पूरे भारत का तापमान! अब 16 नहीं 24 डिग्री पर चलेगा आपके घर का एसी

10 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग
अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 82901/82902) अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी। दोपहर लगभग 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। वापसी में इस ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3.40 बजे चलाया जाएगा। रात 9.55 बजे ये ट्रेन वापस अहमदाबाद पहुंच जाएगी। ये ट्रेन अहमदाबाद से चलने के बाद रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन का परिचालन हफ्ते में छह दिन किया जाएगा। इसकी बुकिंग 10 जनवरी के बाद शुरू होगी। तेजस एक्सप्रेस में तत्काल टिकट की कोई सुविधा नहीं होगी।

इतना होगा किराया
1-अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2384 रुपए है। इसमें बेस फेयर 1875 रुपए, जीएसटी 94 रुपए और कैटरिंग चार्ज 415 रुपए शामिल है। वहीं एसी चेयर कार का किराया 1289 रुपए होगा, जिसमें बेस फेयर 870 रुपए, जीएसटी 44 रुपए और कैटरिंग चार्ज 375 रुपए शामिल है।

2-मुंबई-अहमदाबाद के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2374 रुपए है, जिसमें 1875 रुपए बेस फेयर, 94 रुपए जीएसटी और कैटरिंग चार्ज 405 रुपए शामिल है। वहीं एसी चेयर कार का किराया 1274 रुपए है, जिसमें 870 रुपए बेस फेयर, 44 रुपए जीएसटी और 360 रुपए कैटरिंग चार्ज के तौर पर शामिल हैं। हालांकि इसका किराया शताब्दी एक्सप्रेस से महंगा है। मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 1885 रुपए है। वहीं चेयर कार का किराया 1295 रुपए है। यह 06:45 मिनट में अपना सफर पूरा करती है। ट्रेन का बेस फेयर शताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा, हालांकि आईआरसीटीसी को अधिकार होगा, कि वो किराया बढ़ा सकती है। लखनऊ-दिल्ली रूट पर चल रही तेजस एक्सप्रेस का किराया भी आईआरसीटीसी ने तय किया है, जो कि शताब्दी से ज्यादा है।

देश में 10 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें साल 2020 के सूर्य और चंद्र ग्रहण का समय और तारीख

लेट होने पर भी मिलता है मुआवजा
तेजस के लेट होने पर यात्रियों को 250 रुपए तक मुआवजा मिलता है। ट्रेन 1 घंटा लेट होती है तो 100 रुपए और 2 घंटे लेट होने पर 250 रुपए रिफंड दिया जाता है। आईआरसीटीसी दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है। आईआरसीटीसी ने सभी यात्रियों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजता है। इस लिंक पर क्लिक कर यात्री क्लेम के लिए दावा कर सकते हैं। दावा मिलने पर इंश्योरेंस कंपनी क्लेम का भुगतान करता है।

'कोटपा' कानून की उड़ रही धज्जियां, छत्तीसगढ़ में भी हालात बद्तर

आईआरसीटीसी से मिलने वाले मुआवजे की डीटेल...
1- यदि यात्रा के दौरान आपके घर में चोरी हो जाती है, तो बीमा कंपनी द्वारा आपको 1 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी।
2- यात्री को एफआईआर की कॉपी बीमा कंपनी को देनी होगी। बीमा कंपनी द्वारा जांच के बाद मुआवजा दिया जाएगा।
3- इस ट्रेन के यात्रियों का अनिवार्य रूप से 25 लाख रुपये का ट्रैवल इंश्योरेंस कराया जाएगा।
4-तेजस के एक घंटा लेट होने पर यात्रियों को 100 रुपये, जबकि 2 घंटे से ज्यादा की देरी पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जा रहा है।
5- अगर मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस लेट होती है तो पैसेजर वेब पर मौजूद लिंक पर जाकर मुआवजे के लिए फॉर्म भर सकता है। टोल फ्री नंबर पर कॉल कर भी मुआवजे का क्लेम किया जा सकता है।
6- फार्म में यात्रा का डीटेल, कितने घंटे की देरी, पीएन नंबर और बैंक अकाउंट के डीटेल भरने होंगे। रिफंड प्रॉसेस होने के बाद पैसा खाते में पहुंच जाएगा।

तेजस में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास की हैं।खबरों के मुताबिक, यह पहली बार है जब आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए 25 लाख का फ्री इंश्योरेंस की स्कीम दे रही है।