19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाया जा रहा है 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड, प्रदेश भर में जारी हो चुका है अलर्ट

Coronavirus Update: सिविल अस्पताल में दो बेड का आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, ताकि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान कोई संदिग्ध यात्री मिलता है तो उसे सीधे यहां शिफ्ट किया जा सका। इसके लिए एंबुलेंस भी तैनात की गई है।  

2 min read
Google source verification
कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाया जा रहा है 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड, प्रदेश भर में जारी हो चुका है अलर्ट

कोरोना वायरस मरीजों के लिए बनाया जा रहा है 50 बेड का आईसोलेशन वार्ड, प्रदेश भर में जारी हो चुका है अलर्ट

रायपुर.coronavirus Update: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग इलाज संबंधी तैयारियां में कोई चूक नहीं बरतना चाहता।इसलिए माना के सिविल अस्पताल में दो बेड का आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया है, ताकि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के दौरान कोई संदिग्ध यात्री मिलता है तो उसे सीधे यहां शिफ्ट किया जा सका। इसके लिए एंबुलेंस भी तैनात की गई है। मंगलवार तक दो बेड के आईसोलेशन वार्ड में 50 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा होगी, बेड की संख्या बढ़ाई जाए रही है।

ALERT: लाइलाज कोरोना वायरस ने पडोसी राज्यों में दी दस्तक, 10 से ज्यादा देश में फैल चुका है संक्रमण

स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला अस्पताल सिविल सर्जन डॉ. रवि तिवारी के साथ माना सिविल अस्पताल का मौका मुआयना किया। अस्पताल में तीन माले हैं, मगर ऊपर के दो माले का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। बुरी तरह बदहाल था, तो संचालक अस्पताल अधीक्षक डॉ. गोकुल सरकार पर भड़के।

साफ-सफाई के साथ, आईसोलेशन वार्ड संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। रविवार को दिनभर तैयारी चली। डॉक्टर के मॉस्क, वायरस प्रोटेक्शन सूट भी भेजे गए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने 'पत्रिका' को बताया कि एयरपोर्ट से निकलने वाले प्रत्येक सदी-जुखाम से पीडि़त संदिग्ध यात्री की स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था है।

राज्य ने केंद्र से मांगी छत्तीसगढ़ के लोगों की जानकारी

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र से चीन गए छत्तीसगढ़ के नागरिकों की जानकारी मांगी है, जो संभवत: सोमवार को मिल जाएगी। उधर चीन से लाए गए 344 भारतीयों में कितने छत्तीसगढ़ के नागरिक हैं, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विभाग इस संबंध में जानकारी जुटा रहा है।

सैंपल भेजे जाएंगे पुणे

पं. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद नेरल का कहना है कि सैंपल कलेक्शन सिस्टम स्वाइन फ्लू की तरह ही है। टेक्नीशियन नियुक्त कर दिए गए हैं। संदिग्ध के नाक व गले से स्वाब सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा। यहां जांच की सुविधा नहीं है।

ये भी पढ़ें: अधेड़ उम्र के आदमी ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार