8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IT Raid in Chhattisgarh: अमरजीत भगत ने की 13 करोड़ की अवैध कमाई, सहयोगियों ने दिया यह बड़ा बयान…IT ने लिखा पत्र

IT Raid: आयकर विभाग को पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और करीबी लोगों के ठिकानों में तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नई दिल्ली की प्रिंसिपल कमिश्नर और प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है।

2 min read
Google source verification
former_food_minister_amarjeet_bhagat.jpg

IT Raid in CG: आयकर विभाग को पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और करीबी लोगों के ठिकानों में तलाशी के दौरान करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नई दिल्ली की प्रिंसिपल कमिश्नर और प्रवक्ता सुरभि अहुलवालिया ने प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि आयकर विभाग द्वारा 31 जनवरी 2024 को पूर्व खाद्य मंत्री, उनके करीबी सहयोगियों, रियल एस्टेट कारोबारियों और कुछ सरकारी अधिकारियों के 25 ठिकानों पर छापा मारा गया था।

यह कार्रवाई रायपुर, सरगुजा, सीतापुर और रायगढ़ जिले में हुई थी। इस दौरान तलाशी में 13 करोड़ की अवैध कमाई रियल एस्टेट कारोबार में निवेश करने की जानकारी मिली। वहीं इस दौरान तलाशी में 2.5 करोड़ करोड़ कैश और ज्वेलरी, अघोषित संपत्ति के दस्तावेज के साथ ही कई आपत्तिजनक दस्तावेज़, अघोषित बैलेंस शीट और डिजिटल सबूत बरामद हुए थे। इन सभी को जांच के लिए जब्त किया गया है।

अवैध कारोबार

सीबीडीटी द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जब्त सबूत भ्रष्टाचार और दूसरे संदिग्ध कारनामों को उजागर करते हैं। शुरूआती जांच में पता इसमें लिप्त लोगों ने सरकार से जुड़े कामों में अलग-अलग व्यक्तियों को अनुचित लाभ देने के बदले में अवैध धन हासिल किया है। तलाशी में बरामद आपत्तिजनक दस्तावेजों में करीबी सहयोगियों के जरिए पूर्व खाद्य मंत्री की 13 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का जिक्र है। जब्त किए गए साक्ष्य में गलत तरीके से अर्जित करने के बाद अपने सहयोगियों के जरिए रियल एस्टेट में निवेश किया गया है।

यह भी पढ़े: रायपुर स्टेशन पर चली गोली, पिता की खुली नींद....लहूलुहान बेटे को देख दहल गया दिल

सहयोगियों के 8 करोड़ रियल स्टेट में

आयकर विभाग को अचल संपत्ति की खरीद में नकद में भुगतान का प्रमाण मिला है। 3 करोड़ रुपए से ज्यादा के बेहिसाब नकद व्यय के साक्ष्य मिले हैं। वहीं रियल एस्टेट कारोबार में सहयोगियों से कमाए गए 8 करोड़ रुपए भी मिले है। यह जानकारी पूर्व खाद्य मंत्री के करीबी सहयोगियों और उनके कर्मचारियों के बयानों से भी मिली है।

जमीन कब्जा करने और पुनर्वास जमीन खरीदी में पद का दुरुपयोग

सीबीडीटी ने बताया है कि आयकर विभाग को तलाशी के दौरान पूर्व मंत्री के करीबी सहयोगियों द्वारा अवैध रूप से जमीन हड़पने से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले है। जिसे किसानों और प्रभावित व्यक्तियों की भूमि हस्तांतरित की गई है। उन्होंने भी अपने बयान में माना है कि भूमि लेन-देन पूर्व मंत्री के पद और प्रभाव से किया था। उनके सहयोगियों ने पुनर्वास पट्टा की खरीद की अनुमति पाने के लिए भी किया गया।

पत्नी की पाइप कंपनी में गड़बड़ी

ह्यूम पाइप्स कंपनी चला रही पूर्व मंत्री की पत्नी के स्वामित्व वाले फैक्ट्री परिसर से बैंक क्रेडिट के मुकाबले टर्नओवर में गड़बड़ी मिली है। तलाशी अभियान के दौरान घोषित संपत्ति से अधिक की बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं। इसकी आयकर विभाग द्वारा जांच की जा रही है।

कलेक्टर से मांगा 13 संपत्तियों का ब्यौरा

आयकर विभाग ने अंबिकापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर 13 लोगों की संपत्ति का ब्यौरा मांगा है। इसमें पिछले 5 साल में जमीन के खरीद-फरोख्त की जानकारी मांगी है। साथ ही रियल एस्टेट कारोबार में निवेश, दूसरी प्रॉपर्टी के साथ जमीन आवंटन और दूसरे बेनिफिट की जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि आयकर विभाग ने इन सभी के ठिकानों पर छापा मारा था।

यह भी पढ़े: हथियारबंद नकाबपोशों ने एसईसीएल के 4 कर्मचारियों को बनाया बंधक, फिर ले उड़े 4 लाख रुपए के कलपुर्जे