
शहरी इलाकों में सियार का आतंक, कई लोगों को किया घायल, अलर्ट मोड पर वन विभाग
सरसीवां. क्षेत्र में पिछले समय से किसान काफी परेशान हैं। पहले तो हाथियों ने यहां खूब आतंक मचाया। खेतों की फसल तहस-नहर कर दी। अब एक सियार आतंक मचाए हुए हैं।
इस सियार ने अब तक कईयों को काट चुका है। गत दिवस रात साढ़े नौ बजे मुड़पार के चबोनी तालाब के पास प्रकाश, संदीप और हरीश तीनों भोजन करने के बाद सरायपाली सड़क की तरफ टहलने गए थे।
वापस लौटते समय तालाब के पास बैठे थे कि उसी वक्त एक सियार ने हरीश पर अचानक हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया। पीड़ित हरीश को उपचार के लिए सात 10 बजे सरसीवां सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां कार्यरत एक कर्मी ने दवाइयों व डाक्टर का अभाव बता कर उसे लौटा दिया।
ये गरीब मजदूर मायूस होकर निजी अस्पताल की शरण ली। जिसे उपचार कराने में 8 से 10 हजार रुपए का खर्चा आया। वहीं दूसरी घटना मुड़पार के सरायपाली सड़क पर चुडू नामक व्यक्ति पर सियार ने हमला कर दिया, गंगोरी गांव में दो लोगों को सियार ने जख्मी कर दिया।
सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपचार
उपचार के संबंध में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मुकेश साहू (आरएमए) ने बताया कि कोई एक पीड़ित मेरे पास आया था, उनका इलाज सरकारी अस्पताल में किया गया है। जो पीड़ित है उन्हें भी अस्पताल भेज दीजिए, उपचार हो जाएगा।
वहीं इस विषय पर सारंगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफआर निराला ने बताया कि सरसीवां में इलाज नहीं हो पाया तो पीड़ित को सारंगढ़ के सरकारी अस्पताल में आना चाहिए था। उनका इलाज मुफ्त में हो जाता। सियार काटने की शिकायत थाना में दर्ज कराना होता है, जिससे वन विभाग से मुआवजा भी मिलता है।
Published on:
30 Aug 2023 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
