
जन-गण-मन यात्रा :TS सिंहदेव से मिले गुलाब कोठारी
रायपुर।Jan-Gan-Mana Yatra : भिलाई पत्रिका के स्थापना दिवस पर भिलाई स्टील प्लांट ने पत्रिका के लिए स्टील से मास्टहैड बनाया था। इसी स्टील का उपयोग चंद्रयान, आईएनएस विक्रांत, नए संसद भवन में हुआ है।
शुक्रवार को यह मास्टहैड भिलाई स्टील प्लांट के पीआर विभाग के एजीएम जवाहर बाजपेयी ने पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी को भेंट किया। रायपुर में उप मुख्यमंत्री टाइस सिंहदेव ने शुक्रवार को कोठरी जी से मुलाकात की। इस मौके पर पत्रिका समूह के एमडी निहार कोठारी भी उपस्थित थे।
सूपा में पाली के प्राचीन शिव मंदिर व डॉ. गुलाब कोठारी का चित्र उकेर कर भेंट करते हरि सिंह।
Published on:
30 Sept 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
