
चाहिए सरकारी नौकरी तो जल्द करें आवेदन, यहां निकली है इन पदों पर भर्तियां
रायपुर . छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों के भीतर हजारों बेरोजगारों को सरकारी नौकरी प्राप्त का सुनहरा मौका मिलने वाला है। जल्द ही प्रदेश की दो मुख्य रोजगार एजेंसियां अलग अलग 502 पदों पर परीक्षाएं लेंगी। इनमें व्यापमं के 70 तो, वहीं राज्य लोक सेवा आयोग के 432 पद शामिल हैं। इनमें गृह विभाग, खनिज संसाधन एवं विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, राज्य लोक सेवा आयोग, राज्य अभियांत्रिकी सेवा, राज्य सेवा के साथ मेडिकल कॉलेज की भी रिक्तियां शामिल हैं।
वहीं स्वीकृत पदों में नवीन रिक्त पदों की संख्या 440, तो वहीं बैकलॉग पदों की संख्या 62 हैं। जिसमें खनिज निरीक्षक के 31 और वैज्ञानिक अधिकारी के 31 पद शामिल हैं।
इनमें से व्यापमं की ओर से ली जाने वाली परीक्षा 5 अगस्त को, तो लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं विभिन्न तारीखों में आयोजित की जाएंगी।
लोक सेवा आयोग की ओर से होनी वाली परीक्षाएं
लोक सेवा आयोग - 31 पद
पं. ज. ने. स्मृति चिकित्सालय महाविद्यालय - 70 पद - 5 अगस्त को होगी परीक्षा
लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि कुछ विभागों की भर्तियों पर प्रक्रिया परीक्षाओं तक जा पहुंची हैं, वहीं कुछ की परीक्षाएं एक-दो माह के भीतर आयोजित की जाएंगी। शेष अन्य पदों के लिए अभी किसी भी विभाग से मांग-पत्र नहीं मिला है।
Published on:
26 Jun 2018 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
