
रायपुर. वेबसाइट में नौकरी ढूंढ़ रहे दो इंजीनियर ठगी का शिकार हो गए। दोनों ने क्विकर डॉट कॉम में जॉब सर्च किया था और अपने बारे में जानकारियां अपलोड की थी।
इसके बाद वेबसाइट से नौकरी मिलने एक मैसेज आया। इसके बाद दोनों ने मैसेज भेजने वाले के झांसे में फंस कर एक लाख से अधिक की राशि उसके खाते में जमा करवा दी। बाद में नौकरी नहीं मिली, तो थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक अश्वनी नगर निवासी तुषार श्रीवास्तव और उसके दोस्त रितेश मटलानी के मोबाइल में 2 अगस्त को क्विकर डॉट कॉम से मैसेज मिला। इसमें दोनों की जीएमआर कंपनी में इंजीनियर की नौकरी देने की जानकारी दी गई थी।
इसके लिए उन्हें इंटरव्यू, दस्तावेजों का परीक्षण आदि कराने के लिए कहा गया था। मैसेज मिलने के बाद दोनों ने उसमें दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू लिया और ज्वाइङ्क्षनग लेटर भी दिया।
इस दौरान आरोपी अपने एसबीआई के खाते में दोनों से किस्तों में अलग-अलग राशि जमा करवाता रहा। 31 अगस्त तक दोनों ने उसके खाते में 1 लाख 29 हजार 600 रुपए जमा करवा दिया। बाद में दोनों को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
05 Sept 2017 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
