24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्विकर डॉट कॉम से मिला नौकरी का फर्जी मैसेज, दो इंजीनियर से ठगे 1.29 लाख

31 अगस्त तक दोनों ने उसके खाते में 1 लाख 29 हजार 600 रुपए जमा करवा दिया।

2 min read
Google source verification
Fake joB

रायपुर. वेबसाइट में नौकरी ढूंढ़ रहे दो इंजीनियर ठगी का शिकार हो गए। दोनों ने क्विकर डॉट कॉम में जॉब सर्च किया था और अपने बारे में जानकारियां अपलोड की थी।

Read More : 9 Sep से रायपुर-भोपाल-हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी एयर इंडिया की नई फ्लाइट, जानें किराया

इसके बाद वेबसाइट से नौकरी मिलने एक मैसेज आया। इसके बाद दोनों ने मैसेज भेजने वाले के झांसे में फंस कर एक लाख से अधिक की राशि उसके खाते में जमा करवा दी। बाद में नौकरी नहीं मिली, तो थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Read More : Video: अंडरवियर में बच्चों से NH पर करा दिया दंगल, सीएसपी ने पूछा- बच्चों को क्यों ले आए

पुलिस के मुताबिक अश्वनी नगर निवासी तुषार श्रीवास्तव और उसके दोस्त रितेश मटलानी के मोबाइल में 2 अगस्त को क्विकर डॉट कॉम से मैसेज मिला। इसमें दोनों की जीएमआर कंपनी में इंजीनियर की नौकरी देने की जानकारी दी गई थी।

Read More : अच्छी खबर : एम्स में रजिस्ट्रेशन के लिए अब नहीं लगानी होगी लंबी लाइन

इसके लिए उन्हें इंटरव्यू, दस्तावेजों का परीक्षण आदि कराने के लिए कहा गया था। मैसेज मिलने के बाद दोनों ने उसमें दिए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया। इसके बाद ऑनलाइन इंटरव्यू लिया और ज्वाइङ्क्षनग लेटर भी दिया।

Read More : दातून तोडऩे गए युवक पर भालू का हमला, युवक ने भी दिखाया साहस, डंडे बरसाते ही भागा भालू

इस दौरान आरोपी अपने एसबीआई के खाते में दोनों से किस्तों में अलग-अलग राशि जमा करवाता रहा। 31 अगस्त तक दोनों ने उसके खाते में 1 लाख 29 हजार 600 रुपए जमा करवा दिया। बाद में दोनों को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुरानी बस्ती थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Read More : पेंशन लेने बैंक जा रही बुजुर्ग महिला को ट्रेलर ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने चार घंटे तक सड़क कर दिया जाम