22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरंग में जेपी नड्डा का चुनावी सभा, कहा- कांग्रेस का मतलब है विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार..

आखिरी दिन प्रदेश में राहुल गांधी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय स्तर के नेताओं ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किए...

2 min read
Google source verification
jp_nadda_1.jpg

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधासभा चुनाव प्रचार का शोर 5 बजते ही थम जाएगा। इससे पहले ही सियासी नेताओं ने चुनावी सभा में एक दूसरे के खिलाफ तीखे बयान देकर छत्तीसगढ़ में जीत का दावा किया है। आखिरी दिन प्रदेश में राहुल गांधी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय स्तर के नेताओं ने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किए।

CG Election 2023 : आरंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि "इस चुनाव में एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस का मतलब है- विनाश, भ्रष्टाचार, अत्याचार और आपके हकों पर डाका डालना। भाजपा का मतलब है- विकास, तरक्की, लोगों की सरकार, विकास की सरकार, महिला सशक्तिकरण करने वाली सरकार, किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार और अनुसूचित जनजाति के भाइयों-बहनों को मुख्यधारा में खड़ा करने वाली सरकार।


इन घोटालों का किया जिक्र
जेपी नड्डा ने चुनावी सभा से कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकली। कहा कि कांग्रेस ने पनडुब्बी घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला, कोयला घोटाला, चावल घोटाला और न जाने कितने घोटाले किए। इन्होंने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया है। भूपेश बघेल ने गंगाजल हाथ में लेकर कहा था कि हम यहां शराब बंद करेंगे। लेकिन उन्होंने शराब घोटाला ही कर दिया, गौठान घोटाला किया, टीचर्स के ट्रांसफर में घोटाला किया और तो और इन्होंने तो सत्ता की खातिर सट्टा ही खिला दिया।

महिलाओं को 500 रुपये देने की बात की थी, लेकिन नहीं दिए..

CG Election 2023 : आगे कहा कि इन्होंने बिजली बिल आधा करने का वादा किया था, लेकिन नहीं किया। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन नहीं दिया। महिलाओं को 500 रुपये देने की बात की थी, लेकिन नहीं दिए। अब आपको इन्हें घर बैठाना है। कांग्रेसी रूप बदलते रहते हैं। आजकल इनको भगवान राम से बहुत प्यार हो गया है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था राम काल्पनिक हैं, इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। लेकिन आजकल ये मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं।