
पुरस्कार ग्रहण करते कैलाश बख्शी।
रायपुर. रायपुर के अंबुजा मॉल में वाईबी एंटरटेनमेंट द्वारा छत्तीसगढ़ नेक्स्ट सुपर मॉडल प्रतियोगिता में रायगढ़ के कैलाश बख्शी ने 61 प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस्टर छत्तीसगढ़ का ताज अपने नाम कर लिया। कैलाश रायगढ़ के सिंधी कॉलोनी के निवासी है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से 61 प्रतिभाशील प्रतिभागी चुनकर आए थे। इन 61 प्रतियोगियों के बीच शनिवार ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें कैलाश ने बाजी मार ली।
राजधानी रायपुर में हुई इस प्रतियोगिता को उन्होंने जीतकर रायगढ़ का गौरव बढ़ाया है। उनकी वापसी पर उनके दोस्तों और प्रशंसकों द्वारा स्टेशन पर धूमधाम से उनका स्वागत किया गया।
बचपन से ही मॉडलिंग का शौक
कैलाश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग का शौक था। उन्होंने जब इस प्रतियोगिता के बारे में सुना तो इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि उनकी जीत से परिवार वाले और दोस्तों में उनसे ज्यादा खुशी है। आगे भी वे क्षेत्र में आगे बढ़कर शहर का नाम गौरवान्वित की भरपूर कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी जीत से परिवार वाले और दोस्तों में उनसे ज्यादा खुशी है।
Updated on:
22 Oct 2019 01:08 am
Published on:
22 Oct 2019 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
