28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2021: सुहागिन महिलाएं ऐसे खूबसूरती से सजाएं करवा चौथ के पूजा की थाली

Karwa Chauth 2021: सुहाग के पर्व करवा चौथ पर पूजा की थाली (Karva Chauth Special Thali Decoration) का अपना महत्व है। अगर आप बाजार से थाली नहीं खरीदना चाहती तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर ही पूजा की थाली सजा सकती हैं।

1 minute read
Google source verification
karva chauth special thali decoration

Karwa Chauth 2021: सुहागिन महिलाएं ऐसे खूबसूरती से सजाएं करवा चौथ के पूजा की थाली

रायपुर. Karwa Chauth 2021: सुहाग के पर्व करवा चौथ पर पूजा की थाली (Karwa Chauth Puja Samagri) का अपना महत्व है। महिलाएं इस थाली को खासतौर से अपनी पसंद के अनुसार से जाती हैं। इन दिनों बाजार में करवा चौथ की थाली बेहद आकर्षक डिजाइन मिलती है। अगर आप बाजार से थाली नहीं खरीदना चाहती तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर ही पूजा की थाली सजा सकती हैं।

गोटे के फूल और लटकन
करवा चौथ की थाली को आप आकर्षक लुक देने के लिए डिजाइनर गोटे, उनसे बने फूलों व लटकन लगाकर सजा सकती हैं। उसमें रंगीन वेलवेट का उपयोग भी कर सकती हैं।

कांच और पर्ल का प्रयोग
पूजा की थाली पर आप रंगीन खूबसूरत पेपर चिपकाएं। उसको आप मिरर वर्क और मोतियों से बनी लेस से बेहद आकर्षक ढंग उसे सजा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2021: गर्भवती और बीमार महिलाएं करवाचौथ व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान

स्टोन और बीड्स से सजाएं
बाजार में कई तरह के स्टोन और बीड्स मिलते हैं। इनसे भी आप अपनी पूजा की थाली को सजा सकती हैं। स्टोन और बीड्स आप ऑनलाइन भी मना सकती हैं। आप थाली पर अपने हाथों से भी पेंटिंग कर सकती हैं।

इन चीजों को रखे थाली में
इस थाली में सबसे पहले स्वास्तिक बनाएं। इसमें चावल व कुमकुम (रोली) को अलग-अलग छोटी कटोरियों में रखें। इसके अलावा उसमें करवा (परंपरा के अनुसार मिट्टी या चीनी से बना) दीपक, फूल, फल, सिंदूर, मेवे, रुई की बत्ती, कलावा, मिठाई, चावल, आटे का दीपक, अगरबत्ती, मिठाई, तांबे या फिर स्टील का लोटा आदि रखना चाहिए। इस थाली को ढकने के लिए लाल रंग का बांधनी या चुनरी का कपड़ा भी उपयोग में ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें: 24 अक्टूबर को है करवा चौथ, इन कंडीशन में महिलाएं न रखें उपवास, बढ़ सकती है परेशानी