25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Vyapam Exam: ‘छत्तीसगढ़ का काशी’ किसे कहते हैं? सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए ऐसे सवाल

Assistant teacher recruitment exam: जांजगीर-चांपा. लंबे समय के बाद व्यापम( CG VYAMPAM EXAM) द्वारा आयोजित शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
CG Vyapam Exam: ‘छत्तीसगढ़ का काशी’ किसे कहते हैं? सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए ऐसे सवाल

CG Vyapam Exam: ‘छत्तीसगढ़ का काशी’ किसे कहते हैं? सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए ऐसे सवाल

Assistant teacher recruitment exam: जांजगीर-चांपा. लंबे समय के बाद व्यापम( CG VYAMPAM EXAM) द्वारा आयोजित शिक्षक व सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्साह के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें प्रथम पेपर शिक्षक का हुआ तो दूसरा सहायक शिक्षक का हुआ।

Assistant teacher recruitment exam: सहायक शिक्षक के पेपर में भावी शिक्षकों को सामान्य ज्ञान में जांजगीर-चांपा जिले से ही प्रश्न पूछा गया। छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहते हैं। इसके अलावा भी सरल प्रश्न थे। जिससे परीक्षा हल करने के बाद निकलते समय भावी शिक्षक काफी खुश दिखाई दिए।

Assistant teacher recruitment exam: शहर में सुबह से ही परीक्षा को लेकर लोग दूर-दराज से छोटे-बड़े वाहनों से पहुंचते रहे। केन्द्रों में जाने से पहले परीक्षार्थी काफी चिंतित दिखाई दे रहे थे, परंतु पहला चरण के पेपर दिलाकर केन्द्रों से निकलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिले रहे। परीक्षार्थियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि प्रश्न आसान थे पर माइनस मार्किंग चिंता का विषय रहा। शनिवार को शहर सहित आसपास गांव के 20 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में परीक्षा हुई है।

यह भी पढ़ें कोरबा के 5 गांवों में मिला कोयले का बड़ा भंडार, सर्वे रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Assistant teacher recruitment exam: पहली पाली की परीक्षा शिक्षक का सुबह 9 से 12.15 बजे और दूसरी पाली सहायक शिक्षक का परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक हुई। शिक्षक भर्ती परीक्षा में 7453 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। मगर प्रथम पाली में 1453 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली सहायक शिक्षक में 1733 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। पहली पाली शिक्षक की परीक्षा में अभ्यर्थी निकलते ही काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि यह परीक्षा सरल आया था।

Assistant teacher recruitment exam: दूसरी पाली में गणित, अंग्रेजी व बाल विकास शिक्षा शास्त्र ने काफी परेशान किया गया। दोनों पालियों में 1- अंक के 150-150 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें सहायक शिक्षा के पेपर में जांजगीर-चांपा से संबंधित प्रश्न भी पूछा गया था। छत्तीसगढ़ का काशी किसे कहते हैं, इसमें चार आप्शन में राजीम, खरौद, मैनपाट व भोरमदेव था। जिले के अभ्यर्थियों ने यह प्रश्न देखकर खुश हुए और तत्काल खरौद में टिक लगाए।

गर्मी से परेशान हुए अभ्यर्थी

Assistant teacher recruitment exam: कई छात्र दूर से परीक्षा दिलाने पहुंचे थे, वे दूसरे पाली के लिए भीषण गर्मी में सेंटर के आसपास या बीडीएम गार्डन में आराम करते रहे। इसके अलावा परीक्षा हॉल में पंखा के भरोसे रहे, गर्म हवा ने अभ्यर्थियों को खासे परेशान नजर आए।