Chhattisgarh ram van gaman path: छत्तीसगढ़ का भगवान राम से विशेष सम्बन्ध है क्योंकि ये उनका ननिहाल है। श्रीराम की माता कौशल्या के नाम पर छत्तीसगढ़ के चंदखुरी में एक भव्य मंदिर है जो कि राजधानी रायपुर से केवल 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसलिए यहां के लोग उन्हें अपना भांजा मानकर विशेष प्रेम दिखाते हैं। आइए देखें कण-कण में राम की यात्रा का ये अद्भुत वीडियो…