
Kerosene price in chhattisgarh
रायपुर. Chhattisgarh News : लंबे समय से पेट्रोल-डीजल का बराबरी करने वाला मिट्टी तेल फिर से एक साल पहले वाले रेट में आ गया है। अप्रैल माह में केरोसिन फिर से 65 रुपए में राशनकार्डधारियों को मिल रहा है। बतादें कि बीते साल जून से कीमतों में इजाफा होना शुरू हुआ था।
बीते साल जून में 85 रुपए लीटर और जनवरी तक 104 रुपए प्रति लीटर हो गया था। राज्यभर में 14 लाख और रायपुर में 4 लाख लीटर मिट्टी तेल की खपत हर महीने हो रही थी। जब कीमत बढ़ी तो खपत भी कम हो गई है। जुलाई 2022 में यह खपत शून्य हो गई थी।
Chhattisgarh News : नवंबर 2022 से जनवरी 2023 तक मिट्टी तेल का उठाव एक लाख लीटर से भी कम हो गया था। अब इस बार फिर से डीलरों डिमांड भेज दी है। कार्डधारी भी मौसम खराब होने से हो रहे ब्लैक आउट के कारण राशन दुकानों में मिट्टी तेल मांग रहे हैं। बड़े डीलरों के अनुसार एक टैंकर में 12 हजार लीटर मिट्टी तेल आता है। जनवरी के पहले इसकी कीमत करीब 12 लाख हो गई थी, लेकिन अब इसी टैंकर के लिए 3.20 लाख देने पड़ रहे हैं।
सिर्फ घरेलू उपयोग की अनुमति
छत्तीसगढ़ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मिट्टी तेल का उपयोग केवल घरों में खाना पकाने के लिए और अंधे में रोशनी के लिए किया जा सकता है। बारिश के दिनों में बार-बार बिजली बंद होने से इसका उपयोग बढ़ जाता है। इसके अलावा इन दिनों घरेलू गैस की कीमतों में उछाल के कारण भी केरोसिन की डिमांड बढ़ रही है।
केरोसीन का ऐसे होता है अवैध उपयोग
मिट्टी तेल का उपयोग कार्डधारियों के घरेलू उपयोग के अलावा अवैध है। सस्ता मिट्टी तेल मिलने की वजह से पेट्रोल-डीजल में मिलाकर माल वाहक चलाते हैं। फैक्ट्रियों और वर्कशॉप में पार्ट्स धोने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
केरोसिन में सब्सिडी समाप्त होने की वजह से कीमत में उतार चढ़ाव होता रहता है। अब फिर से कीमत गिरी है। जो इस माह दी जाएगी।
केसी ठारवानी, नियंत्रक, खाद्य विभाग रायपुर
Published on:
27 Apr 2023 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
