20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khelo India : 5 खेलों के लिए रायपुर समेत 7 जिलों में खुलेंगे खेलो इंडिया सेंटर

वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल के (Khelo India Center in raipur ) दो-दो जिलों में सेंटर खोले जाएंगे। नए सेंटर अगले माह तक चयनित जिलों में शुरू कर दिए जाएंगे...

2 min read
Google source verification
khelo_india.jpg

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन और फुटबॉल समेत पांच खेलों के खिलाडिय़ों को जल्द ही खेलो इंडिया ट्रेनिंग की सौगात मिलने जा रही है। भारत सरकार ने (Khelo India Center in raipur ) रायपुर समेत 7 जिलों में नए खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ खेल विभाग ने केंद्र सरकार के पास वेटलिफ्टिंग समेत कई खेलों के सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे थे, जिसमें से वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो और कबड्डी के ट्रेनिंग सेंटर खोलने को स्वीकृति मिली है। वेटलिफ्टिंग और फुटबॉल के दो-दो जिलों में सेंटर खोले जाएंगे। नए सेंटर अगले माह तक चयनित जिलों में शुरू कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : जंगल में पेड़ पर लटकती मिली युवक की सड़ी-गली लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच

इन खेलों के खोले जाएंगे सेंटर

रायपुर व बालोद में वेटलिफ्टिंग के सेंटर खोले जाएंगे। बैडमिंटन खेल का सेंटर रायगढ़ में खोला जाएगा। फुटबॉल के ट्रेनिंग सेंटर बलौदाबाजार और सुकमा जिले में खोलने के लिए स्वीकृति मिली है। कांकेर में खो-खो और पाटन दुर्ग में कबड्डी खेल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : पवित्र सोच ही विकास पथ पर अग्रसर करती है- आचार्य श्री विशुद्ध सागर

10 लाख रुपए प्रतिवर्ष होंगे खर्च
भारत सरकार की ओर से खेलो इंडिया सेंटर संचालित करने के लिए प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए की मदद मिलेगी। इसमें 5 लाख रुपए अधोसंरचना विकास, 2 लाख रुपए खेल संसाधन में खर्च किए जाएंगे। वहीं, 3 लाख रुपए प्रतिवर्ष प्रशिक्षक को 25 हजार रुपए प्रति माह मानदेय के रूप में देने के लिए मिलेंगे। सेंटर को संचालित करने की जिम्मेदारी राज्य खेल विभाग की होगी।

यह भी पढ़ें : रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के इस फरमान से छात्रों में हड़कंप, सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए रख दी बड़ी शर्त

अब 14 खेलो इंडिया सेंटर होंगे प्रदेश में

सात नए सेंटर खुलने के बाद अब छत्तीसगढ़ में कुुल 14 खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर हो जाएंगे। इससे पहले नारायणपुर में मलखम्भ, बीजापुर में तीरंदाजी, शिवतराई (बिलासपुर) में तीरंदाजी, गरियाबंद में वालीबॉल, सरगुजा में फुटबॉल, जशपुर में हॉकी और राजनांदगांव में हॉकी के खेलो इंडिया लघु केंद्र खोलने को मंजूरी मिल चुकी है। इन जिलों को 7-7 लाख रुपए का बजट भी जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : महिला बाल विकास विभाग के बाबू की करंट के चपेट में आने से हुई मौत

वेटलिफ्टिंग व बैडमिंटन के लिए बड़ी सौगात
छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टर और बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इसलिए इन खेलों के लिए काफी समय से ट्रेनिंग सेंटर और अकादमी की मांग की जा रही थी। खेलो इंडिया सेंटर खुलने से प्रदेश के दोनों खेलों खिलाडिय़ों को बड़ी मदद मिलेगी। क्योंकि, वेटलिफ्टिंग व बैडमिंटन में अधिकतर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ही खिलाड़ी आते हैं।

यह भी पढ़ें : Lumpy Virus Update: लंपी वायरस का खतरा बढ़ा, वैक्सीन पड़ी कम, 18 मवेशियों की हुई मौत

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार के प्रदेश में सात नए खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मंजूरी मिली है। रायपुर समेत सात जिलों में यह सेंटर खोले जाएंगे। जनवरी माह में सेंटर में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया जाएगा।