
रायपुर. कोई भी इंसान हो कहीं न कहीं किसी रिश्ते की डोर से बंधा हुआ है, और बंधा भी क्यों न हो ये रिश्ते होते ही इतने खूबसूरत हैं कि यह जिंदगी का अहम हिस्सा माने जाते हैं। किसी भी रिश्ते में प्यार और अहसास का होना बहुत मायने रखता है। अहसास जताने के लिए झादू की झप्पी और किस से बेहतर कोई चीज हो ही नहीं सकती। यह अहसास किसी के भी बीच यानी मां-बेटी, दादी-पोती, जेठानी-देवरानी आदि में हो सकता है। आज वैलेंटाइन बीक के छठवें दिन किस डे पर बता रहे हैं कुछ एेसे ही रिश्तों के बारे में जो इन अहसासों से बंधे हुए हैं।
मेरी मां मेरी दोस्त जैसी
मां-बेटी का रिश्ता बड़ा खास होता है। इसी तरह के स्पेशल मूमेंट को बयां कर रही हैं शहर की प्रगति पांडेय। प्रगति बताती हैं कि उनका अपनी मां के साथ बहुत ही खास रिश्ता है पूरी फैमिली में सबसे ज्यादा उनकी मां उन्हें प्यार करती हैं। कॉलेज हो या कहीं भी मैं अपनी मां के गालों पर किस करना नहीं भूलती। मेरी मां मेरे लिए फ्रेंड की तरह हैं उनसे हर बात शेयर करती हूं।
बच्चों की किस से मिलता है सुकून
राजधानी की प्रियंका सिंह कहती हैं कि वे एडवोकेट हैं और उनकी दो बेटियां अनुष्का और काव्या हैं। दिनभर कोर्ट में रहने की वजह से वे उन्हें ज्यादा टाइम नहीं दे पातीं। शाम को जब लौटती हूं तो दोनों बेटियां गेट के पास इंतजार करती मिलती हैं और गालों पर किस करने लगती हैं। उनके किस से मानों मुझे अपनी दुनियां मिल जाती है। मेरा डेली रूटीन है कि उन्हें किस किए बिना मैं कहीं बाहर नहीं जाती।
Published on:
13 Feb 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
