
CG News: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के छात्रावास में समस्या सामने आई। बुधवार को एनएसयूआई के सदस्यों ने समस्या के समाधान के लिए छात्रावास का निरीक्षण किया।
विश्वविद्यालय के छात्रावास में लंबे समय से चली आ रही गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए सदस्यों ने छात्रावास प्रभारी के साथ जायजा लिया। इस दौरान छात्रावास में कैंटीन सुचारु रूप से संचालित नहीं हो रही है जिससे छात्रों को भोजन संबंधी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
बिजली आपूर्ति के कारण छात्रों की रात्रि में पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्य बाधित हो रहे हैं। छात्रावास परिसर में नियमित सफाई का अभाव है, जिससे अस्वच्छ वातावरण और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। जैसे कई अन्य समस्याओं को छात्रावास प्रभारी देवी सिंह पाटिल को छात्र नेता हन्नी सिंह व सदस्यों ने बताकर ज्ञापन सौंपा।
छात्रों की समस्याओं को देखते हुए मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने व विवि प्रशासन से तत्काल प्रभाव से उचित समाधान के लिए अल्टीमेटम देकर समस्याओं को दूर करने की बात कही।
Published on:
15 May 2025 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
