24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेंशन तार के करंट से मजदूर की मौत, तुरंत मिली एक लाख की सहायता

दो मजदूर सुमन तिग्गा(38) वार्ड नंबर 22 उरावं मोहल्ला मनेंद्रगढ़ व रामकृपाल(40)ग्राम पंचायत परसगढ़ी निवासी बस स्टैण्ड की छत पर तिरंगा लगाने चढ़ गए।

2 min read
Google source verification
full_2.jpg

मनेंद्रगढ़. बस स्टैण्ड की छत पर शनिवार सुबह तिरंगा लगाते समय इलेवन केवी तार के करंट की चपेट में आने से एक मजदूर(प्लेसमेंट कर्मी)की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत मजदूरों को तिरंगा लगाने डॺूटी लगाई थी। इस दौरान दो मजदूर सुमन तिग्गा(38) वार्ड नंबर 22 उरावं मोहल्ला मनेंद्रगढ़ व रामकृपाल(40)ग्राम पंचायत परसगढ़ी निवासी बस स्टैण्ड की छत पर तिरंगा लगाने चढ़ गए।

इसी बीच सुबह करीब 7.30-8 बजे अचानक प्रतीक्षालय के ऊपर से गए 6 फीट दूर 11 केवी के तार की चपेट में आकर गिर गए। मामले में स्थानीय नागरिकों की मदद से 108 संजीवनी एक्सप्रेस से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पहुंचाया। जहां डॺूटीरत डॉ अर्चना कुम्हरे ने मजदूर सुमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल रामकृपाल का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, सीएमओ मुख्य इसहाक खान मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजनों को हिम्मत व ढांढस बंधाया। नपाध्यक्ष ने घटना की जानकारी ली और मृत कर्मी की पत्नी को एक लाख तत्काल मदद दी गई। वहीं मौके पर एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर, एसडीओपी राकेश कुर्रे, थाना प्रभारी सचिन सिंह ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मुआयना कर पंचनामा कराकर मृत कर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद नपा जनप्रतिनिधि व सहकर्मी काफी तादाद में अस्पताल पहुंच गए। इधर मृतक की मां-पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो मासूम बच्चे घटना की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे। सीएमओ खान ने कलक्टर व उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय बस स्टैंड के व्यवसायियों व पार्षद द्वारा 11 केवी तार को ऊपर उठाने मांग रखी है। व्यवसायियों का कहना है कि उनके द्वारा विद्युत विभाग से हाईटेंशन लाइन को हटाने कई बार मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं।