10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेडी डॉन के सेक्स रैकेट समेत कई अवैध कारोबार, पुलिस के साथ करती थे ये गंदी हरकत

कोतवाली इलाके में कई संगीन आरोपों से घिरी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
Murder

रायपुर. कोतवाली इलाके में कई संगीन आरोपों से घिरी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पूजा सचदेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया है। पुलिस को शक है कि पूजा साथियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाती थी। पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि संतोष की हत्या के समय एक युवती भी मौके पर मौजूद थी। हालांकि अभी तक युवती के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लगी है। इतना ही नहीं पूजा को लेकर यह भी बात सामने आई है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस के साथ अशोभनीय हरकतें करती थी। पुलिस जब भी उसे पकड़ती थी, वह उन्हें फंसाने के लिए अपने कपड़े उतार देती थी। इसके चलते कई बार पुलिस को कार्रवाई से पीछे हटना पड़ता था।

READ MORE: ऐसा तो हैवान भी नहीं करता! जो इस युवक ने अपनी प्रेग्रेंट गर्लफ्रेंड के साथ किया:

गौरतलब है कि हाल ही में पूजा के घर पर युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि चौथा आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस को अभी तक जिस चाकू से संतोष के ऊपर ताबड़तोड़ हमला किया गया था वो बरामद नहीं हुआ है। इसी बीच ये बात सामने आ रही है कि उस रात जब संतोष की हत्या हुई तब मौके पर एक अज्ञात युवती भी मौजूद थी। पुलिस यह आशंका जता रही है कि युवती घटनास्थल से मोनू के साथ भाग गई।

READ MORE: Girlfriend ने रात को घर बुलाकर दी खौफनाक मौत, इतनी घोंपी चाकू कि आतें तक आ गई बाहर:

सेक्स रैकेट चलाने का भी शक

पूजा सचदेवा व उसके साथियों पर सेक्स रैकेट चलाने के भी आरोप लग रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि गांजा और शराब पर पुलिस के सख्ती के बाद धंधा चोपट होते देख इन्होंने जिस्मफरोशी का भी धंधा शुरू कर दिया था। इस संबंध में पुलिस को आरोपी मोनू की मां ने बताया कि मोनू हर दिन अपने साथ लड़कियां लेकर आता था। इसलिए पुलिस को आशंका है कि मोनू कॉर्ल गर्ल के संपर्क में था।

READ MORE: VIDEO: होटल के रूम में पकड़े गए तो लड़की ने कहा - हम कुछ भी करें इसमें बुराई क्या :
दोनों बहनें कुख्यात
लेडी डॉन के नाम से चर्चित पूजा और उसकी बहन मोनिका सचदेव दोनों कोतवाली इलाके में गांजा-शराब, जुआ-सट्टा चलाने के अलावा अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहती थीं। उनकी पति व अन्य रिश्तेदार भी इसमें शामिल रहते हैं। सभी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले हैं। मोनिका अभी जेल में हैं। पूजा डेढ़ माह पहले ही छूट कर आई थीं।

ये भी पढ़ें

image