
सिंघानिया बिल्डकॉन दे रहा हर्षित लैंडमार्क में 100 फीसदी फाइनेंस, अंतिम 3 दिन बाकी
रायपुर. सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क में फ्लैट पर 100 फीसदी बैंक फायनेंस का लाभ उठाने के लिए अंतिम 3 दिन शेष है। सिंघानिया बिल्डकॉन ग्रुप के चेयरमेन सुबोध सिंघानिया ने बताया कि पहली बार प्रदेश में ग्राहकों के लिए ऐसी योजना की पेशकश की गई है, जिसमें फ्लैट पर 100 फीसदी फायनेंस सहित पजेशन मिलने तक किराया सिंघानिया ग्रुप की ओर से देने का वादा किया गया है।
इसके साथ ही गणेश चतुर्थी पर कई आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है, जिसमें 1 बीएचके फ्लैट पर 100 ग्राम चांदी का सिक्का, 2 बीएचके फ्लैट पर 200 ग्राम चांदी का सिक्का, ३ बीएचके फ्लैट पर 300 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जा रहा है। प्रोजेक्ट में अब सीमित फ्लैट उपलब्ध है। 1 बीएचके फ्लैट का किराया 6000 रुपए प्रतिमाह, 2 बीएचके फ्लैट का किराया 8000 रुपए प्रतिमाह और 3 बीएचके फ्लैट का किराया 10000 रुपए प्रतिमाह किराए का चेक दिया जा रहा है।
हर्षित लैंडमार्क आवासीय प्रोजेक्ट टाटीबंध इलाके में स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के करीब स्थित आवासीय प्रोजेक्ट हर्षित लैंडमार्क की बुकिंग लगातार बढ़ती जा रही है। हॉस्पिटल, स्कूल, बाजार सब कुछ इस प्रोजेक्ट के समीप है।
10 माला बहुमंजिला इमारत, भूकंपरोधक स्ट्रक्चर, 70 प्रतिशत ओपन स्पेस, सुरक्षित कैम्पस, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पॉवर बेकअप सुविधा, सुसज्जित सुविधायुक्त गार्डन, पार्किंग, क्लब हाउस की अत्याधुनिक सुविधा यहां उपलब्ध हैं। विशेष बात यह भी है कि पानी, बिजली, पार्किंग या क्लब हाउस के लिए अलग से कोई राशि नहीं ली जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67 लाख की छूट उनके लिए अतिरिक्त लाभ है। बेस्ट लोकेशन का क्रिसिल की 6 स्टॉर सिटी स्पेसिफिक रेटिंग व रेरा में पंजीकृत प्रोजेक्ट होने से लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है। हर्षित लैंडमार्क में आवास मेले को ग्राहकों की मांग पर आगे बढ़ाया गया, जिसका शानदार रिस्पांस मिला।
रायपुर के अलावा अन्य शहरों से ग्राहक पहुंचे और अपने पसंदीदा मकानों की बुकिंग कराई। हर्षित लैंडमार्क में रेडी पजेशन पर मॉडल फ्लैट देखकर उन्होंने यह अवसर नहीं खोया। प्रोजेक्ट हीरापुर चौक, रिंग रोड नंबर 2 पर प्रोजेक्ट का लोकेशन भी काफी शानदार है। हर्षित लेण्डमार्क एक बहुमंजिला आवासीय प्रोजेक्ट है जिसकी सभी अत्याधुनिक सुविधाएं है।
Published on:
21 Sept 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
