28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में सोने की दामों में ऊंची छलांग, जानिए 10 ग्राम सोने की नई कीमत

नवरात्रि में सोने की दामों में ऊंची छलांग, जानिए 10 ग्राम सोने की नई कीमत

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

नवरात्रि में सोने की दामों में ऊंची छलांग, जानिए 10 ग्राम सोने की नई कीमत

रायपुर. नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। शुक्रवार को राजधानी के सराफा बाजार में सोने की कीमतें सालभर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 32100 पर बंद हुई, वहीं चांदी की कीमतें प्रति किलो पक्की 39100 से 39300 के बीच रही।

त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में रेकॉर्ड महंगाई के चलते ग्राहकी भी बढ़ चुकी है। स्थानीय सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों के संबंध में सराफा कारोबारियों ने पहले भी आशंका जाहिर की थी कि त्योहारी सीजन में सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम 32 हजार रुपए पार कर सकता है।

एक हफ्ते पहले सोने की कीमतें राजधानी सराफा बाजार में 31400 से 31600 के बीच रही, वही एक दिन पहले सोना 31900 पर बंद हुआ था। दिवाली तक कीमतों में उछाल की संभावना: बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा 20, 22 और 18 कैरेट के गहनों की डिमांड बनी हुई है, वहीं दिवाली तक सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की भी संभावना बनी हुई है। 32000 रुपए के आंकड़े ने एक बार फिर निवेशकों को फायदे में ला दिया है। सोने-चांदी की कीमतों में रिटर्न पर गौर करें तो बीते वर्ष कीमतें 29 से 30 हजार के बीच बनी हुई थी।

फै क्ट फाइल
सोना- 32100
चांदी 39100

Story Loader