7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leopard saved : तेंदुआ के कमर में बंधा था तार, खुद ही निकाल डाला

तेंदुए ने खुद को शिकारी के जाल से बचाया, वन विभाग ने शिकारियों की तलाश तेज

2 min read
Google source verification
Udanti Sitanadi Tiger Reserve @ Leopard

Udanti Sitanadi Tiger Reserve : शिकारियों के जाल में 5 अगस्त को फंसे एक तेंदुए ने खुद को छुड़ाने में सफलता प्राप्त की।

उस समय उसके कमर में एक तार बंधा हुआ था। अब वह तार तेंदुए के शरीर से निकल चुका है और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

तेंदुए की सेहत में सुधार

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि तेंदुआ जंगल में गाय का शिकार करने के बाद छोड़कर चला गया था। हमने गाय के पास एक ट्रैप कैमरा लगाया था। जब तेंदुआ फिर से गाय के पास आया, तो उस समय वह तार निगल चुका था। तेंदुआ के शरीर पर कुछ चोट के निशान पाए गए हैं, लेकिन उसकी हालत अब पूरी तरह से ठीक है और वह स्वस्थ है।

शिकारियों की तलाश और इनाम की घोषणा

तेंदुए ने 5 अगस्त को खुद को जाल से छुड़ाया और पहाड़ियों की ओर भाग गया। वन विभाग ने शिकारियों के बारे में सूचना देने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही, शिकारियों की तलाश तेज कर दी गई है और उनके खिलाफ पीओआर (प्रोसीक्यूशन ऑफ रेंज) की कार्रवाई की गई है।