12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Liquor Scam: IAS के पति सहित ये 28 आबकारी अधिकारी शराब घोटाले में शामिल, देखें नाम

liquor Scam: शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम सामने आया है। इनमें आईएएस के पति अनिमेश नेताम का नाम भी शामिल है।

cg liquor scam
28 आबकारी अधिकारी शराब घोटाले में शामिल, देखें नाम ( photo - Patrika )

Liquor Scam: शराब घोटाले में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। इसमें आईएएस के पति अनिमेश नेताम का नाम भी शामिल है। उक्त सभी के खिलाफ ईओडब्ल्यू की टीम शनिवार को पूरी तैयारी के साथ 15 बंडलों में चालान लेकर कोर्ट पहुंचे, लेकिन विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण पेश नहीं किया गया। अब इसे 7 जुलाई को पेश किया जाएगा।

Liquor Scam: पूछताछ कर लिया गया बयान

उपसंचालक अभियोजन ने बताया कि चालान में आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों की शराब घोटाले (Liquor Scam ) में भूमिका का ब्योरा दिया गया है। उक्त सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ कर बयान लिया गया है। बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया था। सामान्य प्रशासन और विधि विभाग के मंजूरी मिलने के बाद अब चालान पेश किया जाएगा। यह शराब घोटाले में 5वां पूरक चालान है।

चालान में इनके नाम

नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, गरीबपाल, प्रकाश पाल, एके सिग, आशीष कोसम, जेआर मण्डावी, राजेश जयसवाल, जेएस नुखटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एसएस ध्रुव, जनार्दन कौरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनीक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी और मंजू कसेर के नाम शामिल है।