
कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 की काउंसलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन की सूची जारी (Photo Patrika)
CLAT 2025: कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट 2025 की काउंसलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज के लिए 25 स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की गई है। इसमें नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू) की प्रोविशनल दूसरी लिस्ट में ऑल इंडिया रैंक 780 से 52295 रैंक तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है।
प्रोविशनल पहली लिस्ट में ऑल इंडिया रैंक 463 से 47 हजार 261 तक के स्टूडेंट्स थे। पहले राउंड के बाद एचएनएलयू की 170 में से 36 सीटें खाली रह गई थी। जिसे दूसरी सूची में शामिल किया गया है। जानकारी के अनुुसार, इस साल काउंसलिंग देरी से शुुरू होने के कारण 3 ही सूची जारी होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को सीट हासिल करने के लिए फ्रीज का ऑप्शन चुनना होगा।
इसके अलावा आवंटित सीट को रोकने के लिए फ्लोट ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। वहीं डिक्लाइन ऑप्शन को चुन कर स्टूडेंट्स काउंसलिंग से बाहर हो सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स को परफॉर्मेंस लिस्ट भी भरना होगा। दूसरा राउंड 4 जून को होगा जिसमें 14 जून तक फीस जमा करनी होगी।
प्रवेश में पिछले साल से बढ़ा रैंक
पिछले साल क्लेट 2025 में पांच राउंड की काउंसलिंग हुई थी। जिसमें सभी सूची को देखा जाए तो सबसे ज्यादा ऑल इंडिया रैंक 47288 तक गया था। लेकिन जब प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की बात की जाए तो सबसे ज्यादा रैंक 36231 रहा था। लेकिन इस बार दूसरी सूची में ही सबसे ज्यादा ऑल इंडिया रैंक 52295 तक पहुंच गया है। वहीं प्रवेश लेने वालों में सबसे ज्यादा रैंक 37627 तक हो गया है।
Updated on:
07 Jun 2025 10:14 am
Published on:
07 Jun 2025 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
