रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी और डीआरआई जैसी एजेंसियां लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई हैं। उनका आरोप है कि भाजपा और केंद्र में बैठी सरकार इसका दुरुपयोग कर रही है। साथ ही यह भी कहा, महादेव ऐप के नाम पर राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। सीएम ने इसके तीन उदाहरण भी गिनाएं। सुनिए सीएम ने क्या कहा….