
छत्तीसगढ़ में एक जगह ऐसी, जहां भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण दोनों पधारे
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यासपीठ पर विराजमान भाईश्री रमेशभाई ओझा को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अयोजित 108 पोथी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान दर्शकदीर्घा में बैठकर कथा का श्रवण भी किया।
भाईश्री रमेशभाई ओझा का सीएम भूपेश बघेल ने किया सम्मान
श्री गुजराती समाज रायपुर द्वारा 9 से 15 अप्रैल तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह कार्यक्रम में मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा से ज्ञान, भक्ति और कर्म की शिक्षा के साथ असीम आनंद की अनुभूति होती है, जो हमारे जीवन को संवारने में अहम् होती है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ अनेक ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों से समृद्ध है, जो इसके वैभवशाली संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में आरंग एक ऐसी जगह है, जहां भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम दोनों ही पधारे थे। हमारी सरकार द्वारा राज्य की ऐसी सभी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]ग्रैंड तम्बोला रॉकिंग सिंधी 2023
इस कड़ी में राम वनगमन पर्यटन परिपथ का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें भगवान राम के प्रति स्थानीय लोगों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को सहेजा जा रहा है। इसके तहत हर उस जगह को चिन्हित किया गया है, जहां से वनवास के दौरान भगवान राम गुजरे थे। उन्होंने राज्य में विकसित हो रहे कृष्ण कुंज के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, गुजराती समाज के लोग तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :रायपुर में शंकराचार्य ने राजनेताओं को लेकर कही ये बड़ी बात
Published on:
11 Apr 2023 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
