28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेट स्टोरी देखकर लेडी डॉक्टर ने शादीशुदा को फंसाया, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी ब्लैकमेल

Love Crime: महिला डेंटल डॉक्टर ने फिल्म हेट स्टोरी की तर्ज पर एक शादीशुदा कारोबारी को अपने प्रेमजाल में फंसाया (Honey Trap) और फिर शारीरिक संबंध बनाते हुए एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने लगी।

2 min read
Google source verification
raipur_crime_news.jpg

रायपुर. डेंटल की पढ़ाई करते-करते एक युवती ने फिल्म हेट स्टोरी की तर्ज पर एक शादीशुदा कारोबारी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। इसके बाद अपने प्रेमजाल में फंसाया (Honey Trap) और फिर शारीरिक संबंध बनाते हुए एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने लगी।

पैसा नहीं देने पर एमएमएस वायरल करने और बदनाम करने की धमकी देकर युवती कारोबारी से सवा करोड़ रुपए से अधिक की वसूली कर चुकी है। कुछ दिन पहले 50 लाख रुपए और देने की मांग करने लगी। इससे तंग आकर कारोबारी ने पंडरी थाने में शिकायत की। पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है। साजिश में शामिल उसके बॉयफ्रेंड व अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी शहर प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि मोवा निवासी सेनेटरी कारोबारी चेतन शाह की वर्ष 2012 में मनेंद्रगढ़ निवासी डेंटल स्टूडेंट्स प्रीति तिवारी से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। दोनों के बीच लंबी चैटिंग होने लगी। उस समय प्रीति बिलासपुर में डेंटल की पढ़ाई कर रही थी। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया। कभी प्रीति रायपुर आती थी, तो कभी चेतन बिलासपुर जाता था। इस दौरान दोनों के शारीरिक संबंध बन गए।

कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए प्रीति ने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह कारोबारी से अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए पैसों की मांग करती थी। शुरूआत में कारोबारी उसकी मदद किया करता था। बाद में प्रीति की डिमांड बढ़ती चली गई। वह लाखों रुपए की मांग करने लगी। इससे कारोबारी ने इनकार कर दिया।

इसके बाद प्रीति ने उसे शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो उसके परिवार व समाज के बीच वॉयरल करने की धमकी दी। कारोबारी शादीशुदा था। आरोपी युवती की धमकी से वह डर गया और उसकी मांग की पूर्ति करने लगा। प्रीति कभी मकान का किराया, ज्वैलरी, कार व अन्य सुविधाओं के लिए उससे पैसों की मांग करती थी।

इसके लिए वह चेतन को मैसेज करती थी। अश्लील वीडियो के डर से कारोबारी उसे पैसे देते रहा। इस तरह आरोपी युवती वर्ष 2012 से अब तक कारोबारी से नगदी, ज्वैलरी, कार व अन्य विलासिता के सामान सहित कुल 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी है।