scriptछत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा | LPG price up by Rs 25, fuel prices rise again | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा

महंगाई का एक और झटका: तेल कंपनियों ने गुरुवार को बढ़ाए दाम

रायपुरFeb 04, 2021 / 10:03 pm

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा

छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा

रायपुर. बजट के बाद तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को एक और झटका दिया है। तेल कंपनियों ने गुरुवार को एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। अब 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। हालांकि 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में कमी आई है। 14.2 किलोग्राम वाला गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर 25 रुपए महंगा हुआ है। दिल्ली और मुंबई में यह 694 रुपए से बढ़कर 719 रुपए का हो गया है। कोलकाता में यह 720.50 रुपए था, जो अब 745.50 रुपए हो गया है और चेन्नई में यह 710 रुपए से बढ़कर 735 रुपए का हो गया है। वहीं राजधानी रायपुर में 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 765.50 रुपए से बढ़कर 790.50 रुपए हो गई है। इसी प्रकार व्यावसायिक गैस सिलेंडर छह रुपए की कमी आई है। गौरतलब है कि 15 दिसंबर 2020 को भी घरेलू सिलेंडर में 50 रुपए का हुआ का इजाफा किया गया था।

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम आई छह रुपए की कमी
19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में छह रुपए की कमी आई है। दिल्ली में यह 1539 रुपए से कम होकर 1533 रुपए का हो गया है। कोलकाता में 5.5 रुपए कम होकर अब 1598.50 रुपए का हो गया है।

छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए हुआ महंगा, अब 790 रुपए का मिलेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो