
LPG Price Update: नवंबर के पहले दिन आम आदमी को राहत, घट गए सिलेंडर के दाम, जानें नई कीमत
LPG Price Update: नवंबर महीने के पहले ही दिन लोगों को महंगाई से राहत मिली है. LPG सिलेंडर के प्राइस में बड़ी कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर115 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि घेरलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है. नई कीमते लागू होने के बाद दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 115.5 रुपये कम हो गई है. वहीं, मुंबई में 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है. इससे पहले एक अक्टूबर को भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम 25 रुपये घटाए गए थे.
बता दें कि देश की गैस कंपनियां हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं एक नवंबर को हुई समीक्षा के बाद कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाने का फैसला किया गया. नई कीमत केवल 19 किलोग्राम वजन वाले सिलिंडर पर लागू होगी, जबकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलिंडर का दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Published on:
01 Nov 2022 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
