
Restaurant Built on Government Land : शहर के वीआईपी रोड पर बेशकीमती शासकीय जमीन पर अंतत: रेस्टोरेंट तान ही दिया गया। इधर नींव खुदाई शुरू होते ही प्रशासन ने जांच शुरू की, लेकिन दो साल से सिर्फ कागजों में ही चलती रही।
शासकीय जमीन को खाली कराने के लिए एसडीएम रायपुर को निर्देशित किया गया था, लेकिन 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो टीएनसीपी ने अवैध निर्माण तोड़ा और ना ही राजस्व विभाग ने खुद की शासकीय जमीन को खाली करवाया।
यहां पर वीआईपी फूड क्लब नाम का रेस्टोरेंट बनकर तैयार हो गया है। वीआईपी रोड में सरकारी जमीन पर 10 हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा कर रेस्टोरेंट का निर्माण पूरा हो चुका है। रेस्टोरेंट के निर्माण के समय ही तत्कालीन कलेक्टर ने टीएनसीपी को अवैध निर्माण तोड़ने का निर्देश दिया था। टीएनसीपी की टीम ने भी जांच सही पाई थी।
शासकीय जमीन पर कब्जे की जांच का जिम्मा एसडीएम का दिया गया है। अभी तक क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी ली जाएगी।
- डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, रायपुर
Published on:
11 Dec 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
