दिनेश यदु @ रायपुर.रविवार सुबह 6 बजे पर्यावरण प्रेमी संगठन द्वारा तालाब व गार्डन की सफाई की गई। वहीं लोगों को योगा प्रशिक्षिका अनिता साहू और कुंदन ने सांस लेने सहित योग के विभिन्न आसनों को बेहतर तरीके से करने व गलत तरीके से योग करने के साइड इफेक्ट से अवगत कराया। महत्वपूर्ण परफॉर्मर प्रतिभागी स्टे फिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी, कोरियाग्राफर अविनाश व भावना निहार ने लोगों को जुबां करवाया।