4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahadev app case: महादेव सट्टा एप केस में 13 आरोपी नहीं पहुंचे कोर्ट, ED ने नीतीश दीवान को फिर लिया रिमांड पर

Mahadev Satta App: विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अवकाश पर रहने के कारण उसे दूसरी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत पेश किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_1.jpg

Raipur Crime: ईडी ने जेल भेजे गए महादेव ऐप के प्रमोटर्स के मैनेजर नीतीश दीवान को दूसरी बार फिर 29 फरवरी तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के अवकाश पर रहने के कारण उसे दूसरी कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद सोमवार को विशेष न्यायाधीश की अदालत पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: कुछ ही घंटों में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश...गिरेंगे ओले

इस दौरान ईडी के अधिववक्ता सौरभ पांडेय ने पूछताछ अधूरी होने का हवाला देते हुए पूछताछ करने के लिए 3 दिन की रिमांड का आवेदन पेश किया। अदालत में ईडी के आवेदन को स्वीकृत नीतीश दीवान को जेल के ईडी को सौंपने का आदेश दिया। वहीं महादेव ऐप में 13 लोगों को उपस्थिति दर्ज कराने नोटिस जारी किया गया था। इसकी तामिली होने के बाद भी पूनाराम वर्मा, शिवकुमार वर्मा, यशोदा वर्मा और सृजन एसोसिएट की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बंद मीसाबंदियों की सम्मान निधि फिर होगी शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया ऐलान

कोर्ट ने इन सभी को 500-500 रुपए के जमानती वारंट जारी किया है। वहीं महादेव ऐप प्रमुख सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, विशाल आहूजा, धीरज आहूजा, पवन नत्थानी, रोहित गुलाटी, अनिल अग्रवाल, शुभम सोनी और विकास छापरिया को समंस जारी करने का फैसला सुनाया है। अब इस प्रकरण की सुनवाई 6 अप्रैल को होगी। बता दें कि ईडी ने 17 फरवरी को रायपुर से नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया गया था।