14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: श्मशान घाट से आधी रात आई ॐ हौं काली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा की आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो…

आधी रात काली मंत्र का जाप करते सुना तो लोगों के उड़ गए होश ।

2 min read
Google source verification
Video: श्मशान घाट से आधी रात आई  ॐ हौं काली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा की आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो...

Video: श्मशान घाट से आधी रात आई ॐ हौं काली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा की आवाज, जब लोगों ने जाकर देखा तो...

रायपुर। आज के इस वैज्ञानिक युग में तंत्र - मंत्र और काला जादू पर कोई विश्वास नहीं करता। लेकिन एक खबर छत्तीसगढ़ के राजधानी से आई है जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें रायपुर के महादेव घाट स्थित श्मशान घाट से जब लोगों से आधी रात काली मंत्र जाप करते हुए किसी की आवाज सुनी तो सबके होश उड़ गए।

श्मशान घाट में आधी रात को ॐ हौम काली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा ,भद्रकाली महाकाली किलि किलि फट्ट स्वाहा , क्रीम क्रीम क्रीम हूं हूं हूं ,ह्लीम ह्लीम शमशान काली, क्रीम क्रीम क्रीम हूं हूं ह्लीम ह्लीम स्वाहा की आवाज गूंज रही थी।

जब लोगों ने जाकर देखा तो महादेवघाट स्थित श्मशान घाट में अगहन माह की अमावस्या तिथि पर सोमवार को शमशान काली पूजन, हवन का आयोजन किया जा रहा था। श्यामा आध्यात्म पीठ के अध्यक्ष चरण सिंह सोनवानी से बात करने पर उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे 11 ब्राह्मण पार्थिव शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया जायेगा। अज्ञात मृतकों की शांति, सद्गति के लिए नारायण नाग बलि पूजन हुआ। रात 8 बजे मां श्मशान काली विग्रह एवं घट स्थापना के साथ रात 12 बजे से सुबह 4.30 बजे तक तांत्रिक विधि से ढाई मन सूखी लाल मिर्च से हवन में आहुति दी गई।

इस सबका दी गई आहुति
मां श्मशान काली की अराधना करते हुए चतुर्रस हवन किया गया, जहां ढाई मन सूखी लाल मिर्च से आहुति दी गई, लेकिन किसी भी प्रकार की खरास किसी को भी नहीं हुई। इसके साथ इस हवन कुंड में 10 बाटल शराब, 25 किलो नमक, 15 किलो हल्दी, सात प्रकार की दाल, जिसमें प्रत्येक दाल 5 किलो की मात्रा में रही। काली मिर्च, 3 किलो पीली सरसों, 5 किलो सरसों का तेल व अन्य विशेष सामग्री से मां श्मशान काली की अघोर मंत्रों से आहुति दी गई। मां के 6 सिंंहासनों के लिए अलग-अलग आहुतियां दी गईं।

Click & Read More Chhattisgarh News.