16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह में है खास समानता

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बाद देवेंद्र फडणवीस ने ट्विटर पर बदला अपना परिचय महाराष्ट्र के सेवक बने देवेंद्र फडणवीस छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी ट्विटर पर बदला था अपना स्टेटस छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक बने डॉ. रमन सिंह  

less than 1 minute read
Google source verification
महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह में है खास समानता

महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और छत्तीसगढ़ के रमन सिंह में है खास समानता

छत्तीसगढ़ के सीएम और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह में छिड़ी शायराना जंग
[typography_font:18pt]महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में भाजपा-शिवसेना युति (BJP-shivsena alliance) को स्पष्ट जनादेश मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री पद अपने पास रखने को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार नहीं बना सके। शिवसेना (Shiv Sena) के प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) के मुताबिक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा। इस खींचतान के चलते महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का गठबंधन टूट गया।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]पीएम मोदी पर प्रियंका गांधी के वाट्सऐप की जासूसी को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम ने बोला बड़ा हमला
[typography_font:18pt]राष्ट्रपति शासन लगा
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद नया गठबंधन शिवसेना, एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) का बनाने की कवायद शुरू हो गई। महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राष्ट्रपति शासन (president rule in maharashtra) की सिफारिश की थी। इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने मंजूरी दे दी।
इसे भी पढ़ें... [typography_font:14pt]वित्त मंत्री सीतारमण बोली, कंपनियां छत्तीसगढ़ तक सीएसआर गतिविधियां बढ़ाएं
[typography_font:18pt]महाराष्ट्र के सेवक
देवेंद्र फडणवीस ने अभी तक अपने ट्विटर बायो (twitter bio) में मुख्यमंत्री लिखा हुआ था। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर अपना परिचय (twitter profile) बदलकर उसे 'महाराष्ट्र का सेवक' (Maharashtra's sevak) कर दिया। मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते थे। भाजपा और शिवसेना के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर सहमति नहीं बन पाने के चलते उन्होंने 8 नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt]इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसे 2 दिन में 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया
[typography_font:18pt]छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक
डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ में लगातार 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा की करारी हार हुई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में कांग्रेस सत्तासीन हुई। तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सत्ता जाने के बाद अपने ट्विटर बायो को बदलकर 'छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक' (Chhattisgarh Mahatari ke sevak) कर दिया।
इसे भी पढ़ें...[typography_font:14pt;" >छत्तीसगढ़ सरकार ने नई उद्योग नीति को दी मंजूरी