28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माहेश्वरी युवाओं को जोडऩे और आगे बढ़ाने के लिए किया प्रोत्साहित

छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन का शपथ ग्रहण समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
माहेश्वरी युवाओं को जोडऩे और आगे बढ़ाने के लिए किया प्रोत्साहित

माहेश्वरी युवाओं को जोडऩे और आगे बढ़ाने के लिए किया प्रोत्साहित

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के १०वें सत्र की प्रथम कार्यकारी मंडल बैठक एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित कर विविध कार्यक्रम किए गए। चैम्बर भवन में मनोरंजक कार्यक्रम के साथ ही युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष राकेश झंवर ने टॉक शो के माध्यम से संगठन में युवाओं को जोडऩे और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सोमानी को सकुशल छुड़ाने की सफलता पर एसएसपी एस आरिफ शेख एवं उरला के सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी को सम्मानित किया।
यह कार्यक्रम रायपुर जिला माहेश्वरी युवा संगठन, माहेश्वरी युवा मंडल, महेश युवा संगठन एवं माहेश्वरी युवा संगठन ने संयुक्त रूप से किया। युवा संगठन के प्रचार-प्रसार प्रभारी नीलेश जाजू ने बताया कि सभी सदस्य उत्साह से शमिल हुए। आगामी 11 एवं 12 अप्रैल को प्रादेशिक स्तर पर Óआओ खेलें खुशियां बटोरेंÓ की तर्ज पर आयोजन करने के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। साथ ही पिछले दिनों राज्य स्तरीय Óब्रेन हंटÓ कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के प्रदेशाध्यक्ष राम रतन मूंधड़ा थे। विशिष्ट अतिथि सभा के महामंत्री सुरेश मूंधड़ा, छगन मूंदड़ा, जगदीश झंवर, माहेश्वरी सभा गोपाल मंदिर के पूर्व अध्यक्ष विजय दम्माणी तथा युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष विजय राठी, पूर्व अध्यक्ष राजेश मंत्री उपस्थित थे।