
छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना: आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी, एक मार्च से राशि सीधे बैंक खातों में जाएगी
रायपुर. छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। अब यहां की महिलाओं को महतारी वंदन योजना में हजार रुपए हर माह मिलने लगेंगे। इस योजना के फार्म भरने को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह है और उसमें एक नई उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में वह भी आर्थिक तौर पर सबल होंगी। छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का वादा किया था। इसके लिए महतारी वंदन योजना को लागू करने का फैसला हो चुका है और इसके लिए फार्म भरने का सिलसिला भी शुरु हो गया है। महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन जमा कर सकती हैं। यह फॉर्म ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड पार्षद कार्यालय, च्वाइस सेंटर से प्राप्त और जमा कर सकते हैं। वहीं हितग्राही आधिकारिक साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए 20 फरवरी तक आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन की पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। इसके बाद एक मार्च से राशि सीधे बैंक खातों में डाल दी जाएगी। इस योजना के आवेदन जमा करने को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है, यही कारण है कि आवेदन जमा करने वाले केंद्रों पर बड़ी तादाद में महिलाओं की कतारें पहले दिन से ही नजर आने लगीं हैं।
महतारी वंदन योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ की स्थानीय निवासी महिला पात्र है। आवेदक के कैलेण्डर वर्ष अर्थात जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की एक जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। विधवा, तकालशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के पात्र होंगी। हितग्राही पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की दुरपति बरेठ कहती हैं कि सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे। यह हमारी रोज की छोटी मोटी जरूरतों, बच्चों के लिए लगने वाले दवाई, उनकी कापी-किताबों लिए काफी मददगार साबित होगी। वहीं रंजीता प्रधान ने कहा कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि से हम अपनी स्वयं की जरूरतें पूरी कर लेंगे। साथ ही अब घर की छोटी-मोटी चीजों के लिए अपने पति को बार-बार बोलना नहीं पड़ेगा।
कोरबा जिले के कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोन्दरो की सुषमा देवांगन ने बताया कि हमने सोचा भी नहीं था कि महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं शुरू की जाएंगी जिसमें हर माह एक हजार रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम घर चलाते हैं और अक्सर अपनी बचत के पैसे को भी घर के जरूरी सामानों के लिए खर्च कर देते हैं। सरकार से एक हजार रुपए मिलने से हम अपनी आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर पाएंगे।
ग्राम बेन्दरकोना की सुलोचना बाई ने बताया कि हम इस योजना के प्रारंभ होने का इंतजार कर रहे थे। अब यह योजना शुरू हो गई है। हम महिलाओं के लिए एक-एक रुपए का महत्व होता है। हम महिलाओं को अपनी जरूरतों के लिए पाई-पाई जोड़कर बचत करनी होती है, ताकि वक्त जरूरत पर काम आए। सरकार द्वारा एक माह में एक हजार रुपए और साल में 12 हजार रुपए दिए जाने से महिलाओं को सक्षम बनने के साथ बहुत राहत मिलेगी।
Published on:
06 Feb 2024 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
