9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजयनगर से नेहरूनगर तक निगम की मेन पाइपलाइन पर बसा मोहल्ला

Raipur News : मकानों के निर्माण के लिए किसी ने न तो निगम से एनओसी लिया और न ही नक्शा पास कराने की प्रक्रिया।

2 min read
Google source verification
संजयनगर से नेहरूनगर तक निगम की मेन पाइपलाइन पर बसा मोहल्ला

संजयनगर से नेहरूनगर तक निगम की मेन पाइपलाइन पर बसा मोहल्ला

रायपुर। CG News : न निगम के मेन पाइप लाइन पर बस चुका है। मकानों के निर्माण के लिए किसी ने न तो निगम से एनओसी लिया और न ही नक्शा पास कराने की प्रक्रिया। केवल लोग मकान बनाते गए और बसते गए। इस पर नगर निगम ने भी उस दौरान कोई रोक नहीं लगाया।

यह भी पढ़ें : बेटा बना कातिल ! फरसे से वारकर पिता की कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

सैलानी नगर में पाइप फूटने पर अब निगम कराएगा सर्वे

जब संजय नगर के सैलानी नगर में 60 से 70 साल पुरानी मेन पाइप लाइन फूटी तब नींद टूटी। इस घटना के बाद अब सर्वे कराकर नगर निगम उन सभी मकानों को चिह्नित करेगा, जो मेन पाइप लाइन के ऊपर हैं। सैलानी नगर में नए पाइप डालने के बाद दो दिनों से जलापूर्ति होने लगी है। दरअसल, बकरा मार्केट से लेकर पूरा संजयनगर, टिकरापारा और छत्तीसगढ़ नगर पुजारी की जमीन पर बसा है।

यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार ने छीनी जिंदगी... कार ने साइकल सवारों को कुचला,एक की मौत, 4 गंभीर

आज से 60 साल पहले उनकी जमीन सीलिंग में होने के कारण जिसको जहां जगह मिली बसते गए। मकान बनाने के बाद नगर निगम में टैक्स जमा करने लगे। इन मोहल्ले के बसाहट का यही इतिहास नगर निगम के पन्नों में दर्ज है। इन क्षेत्रों में न तो नगर निगम की एनओसी लागू हुई और न ही नक्शा पास कराने का कोई नियम-कायदा। नतीजा, बसाहट के पहले फिल्टर प्लांट से मोतीबाग तक जो पाइप लाइन बिछाई गई थी, उस पर अब मकानों का निर्माण हो चुका है।

यह भी पढ़ें : कर्मचारी ने सरकारी पैसों से खेला सट्टा, सवा करोड़ का किया घोटाला, विभाग में हड़कंप

पाइप लाइन का नक्शा होने का दावा

नगर निगम के जल विभाग के अधिकारियों का दावा है कि पुरानी लाइन कहां-कहां से निकली है, उसका नक्शा विभाग के पास है। जिस सैलानी नगर में पुरानी पाइप लाइन फूटी है, उन क्षेत्रों के बड़े-बुजुगोर्ं को यह जानकारी थी कि पाइप लाइन निकली हुई है। इसके बावजूद मकानों का निर्माण करा लिया। क्योंकि कई जगह वाल्ब साफतौर पर दिखाई देता है। लोगों का कहना है कि उस दौरान नगर निगम के जिम्मेदारों ने मकानों के निर्माण पर रोक भी नहीं लगाया। उसी का खामियाजा आज भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : किसानों के खाते में 10 हजार रुपए होंगे ट्रांसफर, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, फटाफट देखें डिटेल्स

संजयनगर, सैलानी नगर से होते हुए मेन पाइप निकली है। वह 60 से 70 साल पुरानी है। कई जगह मकानों का निर्माण हो चुका है। फूटने के बाद सर्वे कराना तय किया गया है। इसके लिए जल्द ही एक टीम गठित होगी।

- नरसिंह फरेंद्र, कार्यपालन अभियंता, जलविभाग, निगम