
Chhattisgarh Elections 2023: इस दिन छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge visit in CG: रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे। वे जांजगीर-चांपा में होने वाले भरोसे के सम्मेलन में शामिल होंगे।
खरगे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निमंत्रण को स्वीकार कर सम्मेलन में शामिल होने की सहमति प्रदान की है। जिले में यह आयोजन कहा होगा, इसकी जगह अभी तय नहीं हुई है। गौरतलब है कि पहले 13 अप्रैल को बस्तर में हुए भरोसे के (Mallikarjun Kharge) सम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल हुई थीं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह सम्मेलन काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे। इससे पहले वे नवा रायपुर में हुए कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने (Chhattisgarh Elections 2023) जोरा में एक आमसभा को भी संबोधित किया था।
ऑब्जर्वर बदला
Mallikarjun Kharge visit in CG: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए ऑब्जर्वर में बदलाव किया है। अब मीनाक्षी नटराजन की जगह एआईसीसी के सचिव डॉ. सिरिवेला प्रसाद प्रदेश के नए ऑब्जर्वर होंगे। वहीं मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का (CG Politics News) ऑब्जर्वर बनाया गया है। नटराजन और प्रसाद की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
Updated on:
08 Aug 2023 12:50 pm
Published on:
08 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
