
रायपुर . ओडिशा के पाटनगढ़ में रिसेप्शन पार्टी के दौरान गिफ्ट के खोलते ही जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। हादसे में दूल्हा और उसकी दादी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूल्हन गंभीर रूप से घायल हो गई। दुल्हन रीमा को तत्काल बुरला के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
विस्फोटक से भरा गिफ्ट को रायपुर से कुरियर किया गया था। इस मामले में ओडिशा बलांगीर क्राइम ब्रांच की की सूचना के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच ने कोरियर कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ कर सुराग जुटाना शुरू कर दिया है। पूछताछ में कोरियर भेजने वाले आरोपी का नाम और पता पुलिस ने हासिल कर लिया है।
जांच में सामने आई ये बात
बलांगीर क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि एसके शर्मा नामक व्यक्ति ने फाफाडीह के स्काई किंग कोरियर से गिफ्ट भेजा था। यह कोरियर 15 फरवरी को भेजा गया था, जो बलांगीर में 18 फरवरी को दूल्हे केघर पहुंचा दिया गया।
इंटेलिजेंस और एटीएम के अफसरों से पर्चा
ओडिसा क्राइम ब्रांच की टीम ने इंटेलिजेंस और एटीएम के अफसरों के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक में उपयोग किए जाने वाले बारूद और उसमें उपयोग की गई।
यह है मामला
ओडिशा के पाटनगढ़ में शुक्रवार को सौम्य शेखर साहू और रीमा साहू की रिसेप्शन पार्टी थी। उनकी शादी 18 फरवरी को हुई थी। रिसेप्शन खत्म होने के बाद गिफ्ट खोलने काम शुरू हुआ। इस दौरान रायपुर से भेजा गया एसके शर्मा का गिफ्ट खोलते ही धमाका हो गया, जिससे दूल्हे की दादी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूल्हा-दुल्हन एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया थे। अस्पताल में दूल्हा सौम्य शेखर व एक बाराती ने दम तोड़ दिया। दूल्हन रीमा साहू का राउरकेला के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बलांगीर से पुलिस टीम रायपुर पहुंची है। जांच में उनकी मदद की जा रही है। कोरियर भेजने वाले की पतासाजी के लिए पुलिस स्टाफ मुहैया कराया गया है।
संजय सिंह, प्रभारी, क्राइम ब्रांच रायपुर
Published on:
25 Feb 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
